जरूरी योग्यता
अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषय के साथ बारहवीं पास हो। परीक्षा पहले प्रयास में पास हो अनिवार्य है और न्यूनतम 50 फीसदी अंक हो। अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1995 से 30 सितंबर 2003 के बीच हुआ हो। आयु की गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी। इससे कम या ज्यादा उम्र के उम्मीदवार आवेदन ना करें।
कैसे करें आवेदन
आवेदक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करें। बाईं ओर ऑफिसर्स एंट्री एप्लीकेशन सेक्शन दिखाई देगा। इसमें बीएससी नर्सिंग कोर्स 2020 लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। अपनी योग्यता जांचें और आवेदन करें। आवेदन के लिए आवेदक अंतिम तिथि का इंतजार ना करें।
परीक्षा पैटर्न व पद वर्गीकरण
चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। इसमें जनरल इंग्लिश, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और जनरल इंटेलीजेंस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
क्या होगा परीक्षा शुल्क
सभी वर्ग के आवेदकों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा। परीक्षा के लिए कॉल लेटर मार्च से मिलने लगेंगे। लिखित परीक्षा अप्रेल, 2020 में करवाई जाएगी। इसमें सफल होने वाले प्रत्याशियों को मई माह में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।