शिक्षा

कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करना चाहिए।

बैंगलोरSep 12, 2024 / 08:52 pm

Nikhil Kumar

कक्षाएं छोडकऱ अलग-अलग संगठनों से जुडऩे वाले शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री मधु बंगरप्पा ने बुधवार को बेलगावी में संवाददाताओं से कहा कि स्कूल समय के दौरान शिक्षकों को स्कूल में रहना चाहिए और कक्षाएं संचालित करनी चाहिए। जो लोग जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करना चाहिए।
मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण घोटाल के कारण मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के इस्तीफे की संभावना को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के बीच अंदरूनी कलह की खबरों को लेकर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद पर बने रहेंगे। उनके खिलाफ साजिश रची गई है, लेकिन यह सफल नहीं होगी। हम सभी मुख्यमंत्री के समर्थन में हैं। देश के विभिन्न मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मामले अदालत में लंबित हैं और किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है। मुख्यमंत्री को पद छोडऩे की कोई जरूरत नहीं है।

Hindi News / Education News / कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.