शिक्षा

सरकारी मोंटेसरी में अपग्रेड होंगे 17800 आंगनवाड़ी

मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के आधार पर इन आंगनवाडिय़ों का चुनाव होगा। इन आंगनवाडिय़ों के शिक्षकों के पास कम-से-कम पीयूसी या डिग्री की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर, पहले ही बेंगलूरु में 250 आंगनवाडिय़ों को अपग्रेड किया जा चुका है।

बैंगलोरAug 12, 2024 / 12:18 pm

Nikhil Kumar

education

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी आर. हेब्बलकर ने घोषणा की कि लगभग 17,800 आंगनवाडिय़ों को जल्द ही ‘सरकारी मोंटेसरी’ में अपग्रेड किया जाएगा।रविवार को लक्कवल्ली में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्कूल शिक्षा और साक्षरता मंत्री मधु बंगारप्पा और मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के साथ अपग्रेड के बारे में चर्चा की है। इसके अलावा, केंद्र सरकार ने इस पहल की प्रशंसा की है और अपग्रेड के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है।
मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के आधार पर इन आंगनवाडिय़ों का चुनाव होगा। इन आंगनवाडिय़ों के शिक्षकों के पास कम-से-कम पीयूसी या डिग्री की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर, पहले ही बेंगलूरु में 250 आंगनवाडिय़ों को अपग्रेड किया जा चुका है। इस पहल के लिए धनराशि सक्षम आंगनवाड़ी योजना के तहत आवंटित की गई है। केंद्र सरकार एक सप्ताह के भीतर इस उद्देश्य के लिए 170 करोड़ रुपए जारी करेगी।गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी को 2,000 रुपए वितरित करने में देरी के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस योजना के लिए हर महीने 3,000 करोड़ रुपए जारी कर रही है।
लाभार्थियों को धनराशि वितरित करने में बैंकों को कम-से-कम 15 दिन लगते हैं। जब तक पैसा जमा होता है, तब तक अगला महीना आ जाता है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार भाग्य लक्ष्मी बॉन्ड योजना जारी रखेगी।

Hindi News / Education News / सरकारी मोंटेसरी में अपग्रेड होंगे 17800 आंगनवाड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.