scriptCareer Options: 12वीं के बाद इस क्षेत्र में बनाएं करियर, वेतन के साथ घूमने का भी मिलेगा मौका  | 12th ke baad kya kare hindi, career options after 12th, travel and tour course | Patrika News
शिक्षा

Career Options: 12वीं के बाद इस क्षेत्र में बनाएं करियर, वेतन के साथ घूमने का भी मिलेगा मौका 

Career Options After 12th: अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आप इस क्षेत्र में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं। यहां हम ट्रैवलिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाने से जुडे़ कोर्सेज बारे में बताएंगे।

नई दिल्लीJun 28, 2024 / 06:08 pm

Shambhavi Shivani

Career Options After 12th
Career Options After 12th: आज का समय सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि छात्र कई तरह के करियर ऑप्शन चुन सकते हैं। अब वो समय गया जब बच्चों के करियर का निर्णय सिर्फ अभिभावक करते थे। वर्तमान समय में बच्चे खुद अपनी पसंद के हिसाब से करियर चुनते हैं। आज हम आपको 12वीं (Career Options After 12th) के बाद एक ऐसे ही शानदार करियर के बारे में बताएंगे। हम बात कर रहे हैं ट्रैवलिंग में कॅरियर बनाने की।
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आप इस क्षेत्र में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं। यहां हम ट्रैवलिंग (Tour and Travel Career Options) के क्षेत्र में कॅरियर बनाने से जुडे़ कोर्सेज बारे में बताएंगे, जो ट्रैवल एंड ट्यूरिज्म से जुड़े हैं। इन्हें करने के बाद आप कई सेक्टर में जॉब करने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

NEET UG: क्या NTA में होंगे बड़े बदलाव?….सरकार ने छात्रों और अभिभावकों से मांगे हैं सुझाव

किस विषय वाले छात्र कर सकते हैं ये कोर्स 

किसी भी विषय में 12वीं पास करने के बाद बीए इन टूरिज्म मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएस और एमबीए भी कर सकते हैं।

कहां से करें टूर एंड ट्रैवल का कोर्स (Best College For Tour and Travel)

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ग्वालियर
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद
  • केरल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम
  • सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे 
यह भी पढ़ें

नई पहल, देश भर के युवा को DU सिखाएगा ड्रोन उड़ाना, जानिए कैसे मिलेगा दाखिला

कैसा रहेगा कॅरियर (Career Options After 12th In Tour and Travel)

टूरिज्म कोर्स के बाद किसी भी कंपनी से इंटर्नशिप करके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इनमें, ट्रेवल एजेंट, टूर गाइड, टूरिज्म मैनेजर, ट्रेलव एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, ट्रेवल कंसल्टेंट, कस्टमर सर्विस मैनेजर सहित अन्य हैं।

कितनी होगी कमाई (Best Career Options After 12th With High Salary)

शुरुआत में इस क्षेत्र में 15-20 हजार रुपये महीने तक की सैलरी मिलेगी। वहीं अनुभव के साथ वेतन बढ़ेगा। 4-5 साल का अनुभव होने के बाद आप इस क्षेत्र में लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

Hindi News/ Education News / Career Options: 12वीं के बाद इस क्षेत्र में बनाएं करियर, वेतन के साथ घूमने का भी मिलेगा मौका 

ट्रेंडिंग वीडियो