CBSE Class 10th Exam 2021 Cancelled: सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, अब ऐसे पास होंगे छात्र
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लिया गया यह फैसला केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान लिया गया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा को लेकर इस तरह का फैसला यह पहली बार नहीं हुआ हैं। इससे पहले भी बीते साल 20201 में कोरोना महामारी के साथ पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की वजह से 10वीं 12वीं के छात्र कुछ पेपर नही दे पाए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद सीबीएसई ने कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं।
CBSE Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षा को लेकर बढ़ने लगी मांग, प्रियंका गांधी से लेकर बाल अधिकार आयोग ने किया परीक्षा रद्द करने का आग्रह
उस दौरान लिए गए फैसले के बाद दिल्ली के सीबीएसई के 10वीं के छात्रों का रिजल्ट प्रोजेक्ट वर्क, असाइनमेंट वर्क और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया गया था। जिनमें साल 2020 में 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी छात्र पास हुए थे। और कोरोना के चलते ही बोर्ड ने ना तो 12वीं क्लास के टॉपर्स की लिस्ट निकाली और नाही 10वीं के टॉपर्स ऐलान किए गए। आपको बता दें कि दिल्ली ही नही यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत कई बोर्ड पहले ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर चुके हैं।