यह लिस्ट यूएस की एनालिटिक्स फर्म ‘क्लेरिटिव एनालिटिक्स’ की ओर से जारी की गई है। इसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के सबसे ज्यादा नाम शामिल हैं। इंडिया से इस लिस्ट में जाने माने वैज्ञानिक भारत रत्न सीएनआर राव, अशोक पांडे, आलोक मित्तल, ज्योति मित्तल, दिनेश मोहन, राजीव वाष्र्णेय, रजनीश कुमार, संजीव साहू, सक्तिवेल राथिनास्वामी के नाम शामिल हैं।
मीथनॉल इकोनोमी पर कर रहे हैं रिसर्च
IIT कानपुर में प्रोफेसर अविनाश ने पत्रिका प्लस से खास बातचीत में अपने गुरुजनों को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि MNIT के प्रो. सुदेश गुप्ता ने मुझे हमेशा गाइड किया। इनके अलावा प्रो. एस.एल.सोनी, प्रो.ए.बी.गुप्ता और प्रो.पाठक का विशेष स्नेह रहा है। आज जब मैं स्वयं एक टीचर हूं तो अपने गुरुजनों की खुशी समझ सकता हूं। उन्होंने बताया कि MNIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में नौकरी की।
IIT कानपुर में प्रोफेसर अविनाश ने पत्रिका प्लस से खास बातचीत में अपने गुरुजनों को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि MNIT के प्रो. सुदेश गुप्ता ने मुझे हमेशा गाइड किया। इनके अलावा प्रो. एस.एल.सोनी, प्रो.ए.बी.गुप्ता और प्रो.पाठक का विशेष स्नेह रहा है। आज जब मैं स्वयं एक टीचर हूं तो अपने गुरुजनों की खुशी समझ सकता हूं। उन्होंने बताया कि MNIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में नौकरी की।
इसके बाद 1995 से 1999 तक IIT दिल्ली से M.Tech. और Ph.D. किया और फिर 1999 में अमेरिका गए। फिर 2001 में IIT, कानपुर जॉइन किया। उन्होंने अब तक कमर्शियल इंजन और अल्टरनेट फ्यूल पर कई रिसर्च की हैं। फिलहाल वे नीति आयोग के डायरेक्शन में मीथनॉल इकोनॉमी (लिक्विड फ्यूल) पर रिसर्च कर रहे हैं। यह कचरे से बनने वाला एक फ्यूल है। जिसका प्रोटोटाइप तैयार किया गया है।