पूनम पांडे और शक्ति कपूर की इस फिल्म की कमाई में तीसरे दिन लगभग 33 फीसदी का उछाल आया है। फिल्म वीक डेज में भी कमाई कर रही है और रिलीज के पहले सप्ताह में फिल्म का अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है। इस सप्ताह ‘बाजार’ के बाद ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ के पटकथा लेखक रूपेश कौल है जबकि इसका निर्माण और निर्देशन जगबीर दहिया ने किया है। फिल्म देशभर में 400 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई है।