Reliance Rights Issue की Share Market में धमाकेदार Entry, 690 रुपए पर Share हुआ List
महंगाई के आंकड़े हुए जारी
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार मासिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर मई के दौरान 3.21 फीसदी जो नकारात्मक रही। जबकि एक साल पहले समान अवधि में 2.79 फीसदी की दर से इजाफा देखने को मिला था। जबकि मई माह के दौरान खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति 1.13 फीसदी देखने को मिली। अप्रैल के महीने में यह 2.55 फीसदी रही थी।
सरकार ने इस स्कीम के बदले नियम, रुपया निकालने की राह की और आसान
यूल और बिजली में महंगाई कम
फ्यूल और बिजली इंडेक्स में मई के दौरान 19.83 फीसदी का डिफ्लेशन देखने को मिला। एक महीना पहले अप्रैल में भी इसमें 10.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स के मामले में मई में 0.42 फीसदी कम हुए। आपको बता दें कि इंफ्लेशन की विपरीत परिस्थिति को डिफ्लेशन कहते हैं। इस परिस्थिति में करेंसी की वैल्यू बढ़ती है और प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती होती है। प्रोडक्शन और तथा इंप्लॉमेंट घटने के साथ कीमतें भी गिरनी शुरू हो जाती है।
Good News : इस साल Onion Price में नहीं होगा इजाफा, Govt ने बनाया कुछ इस तरह का Plan
आंकड़ों को एकत्र करने में पड़ा है असर
जब से देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई है तब से देश के महंगाई के आंकड़ों को एकत्र करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कॉरपोरेट मिनिस्ट्री की ओर से तब अप्रैल महीने के डब्ल्यूपीआई के कम आंकड़े जारी किए थे। माह के लिये केवल खाद्य पदार्थों, प्राथमिक वस्तुओं और ईंधन एवं बिजली समूह के ही आंकड़े जारी हुए। मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का अंतिम आंकड़ा 0.42 फीसदी रहा जबकि इससे पहले 14 अप्रैल में यह आंकड़ा एक फीसदी रहा था।