अर्थव्‍यवस्‍था

पूरी हुई डोनाल्ड ट्रंप की 4 साल पुरानी ख्वाहिश, अमरीका ने चीनी करंसी को ब्लैकलिस्ट किया

अमरीका ने चीन पर युआन में हेरफेर का आरोप लगाया।
अमरीकी ट्रेजरी ने कहा – आईएमएफ को विचार करने के रखेंगे प्रस्ताव।
2016 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव में भी चीन पर लगाया था यह अरोप।

Aug 06, 2019 / 01:25 pm

Ashutosh Verma

नई दिल्ली। अमरीकी प्रशासन ने औपचारिक तौर पर चीन पर करंसी में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए युआन को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। साथ ही अब दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर उलझने के आसार बढ़ गये हैं। अमरीका की तरफ से अतिरिक्त टैरिफ के बाद चीनी सरकार ने सोमवार को विरोध जताते हुए डॉलर के मुकाबले चीनी करंसी युआन को गिरने दिया।

अमरीकी ट्रेजरी विभाग ने अपने बयान में कहा है कि चीन की इस हरकत का जवाब ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ के रूप में दे दिया है। चीन की इन हरकतों की वजह से दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की रिश्ते पर बुरा असर प्रभाव पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें – 7 महीनों में डूबे गए 6 लाख करोड़, लेकिन इन अरबपतियों ने जमकर भरी झोली

एशियाई बाजार पर असर

डॉलर के मुकाबले युआन में गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला। मंगलवार को एशियाई बाजारों के कई प्रमुख इंडेक्स में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 70.90 के स्तर पर खुला।

अमरीकी प्रतिक्रिया के बाद चीनी सेंट्रल बैंक के प्रमुख यी गांग ने कहा कि ट्रेड वॉर से निपटने के लिए चीन अपनी करंसी का इस्तेमाल नहीं करेगा। गांग ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद भी चीनी करंसी में मजबूती बरकरार रहेगी।”

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में खत्म हुआ आर्टिकल 370, पांच प्वाइंट में जानिए क्या-क्या बदलेगा

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1158350120649408513?ref_src=twsrc%5Etfw

एशियाई बाजार पर असर

डॉलर के मुकाबले युआन में गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला। मंगलवार को एशियाई बाजारों के कई प्रमुख इंडेक्स में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 70.90 के स्तर पर खुला।

अमरीकी प्रतिक्रिया के बाद चीनी सेंट्रल बैंक के प्रमुख यी गांग ने कहा कि ट्रेड वॉर से निपटने के लिए चीन अपनी करंसी का इस्तेमाल नहीं करेगा। गांग ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद भी चीनी करंसी में मजबूती बरकरार रहेगी।”

यह भी पढ़ें – करोड़ों पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा, लाइफ सर्टिफिकेट नियमों में सरकार ने दी ये खास सुविधा

चीन के खिलाफ IMF जायेगा अमरीका

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि डॉलर के मुकाबले युआन चिन्हित 7 के स्तर से फिसल चुका हैं। वहीं, अमरीकी ट्रेजरी सचिव स्टीवेन न्यूचिन ने कहा कि हम इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने चीन की हालिया हरकतों को देखते हुये प्रतिस्पर्धात्मक लाभ लेने के विषय पर बात करेंगे।

साल 1990 के बाद पहली बार है ऐसा हुआ है कि अमरीका ने किसी देश पर करंसी में हेरफेर करने का आरोप लगाया है। आधिकारिक तौर पर तो इस आरोप से पहले अमरीका की चीनी सरकार से बातचीत की आवश्यकता होती है। लेकिन, दोनो देशों के बीच बीते एक साल ट्रेड वॉर को लेकर वार्ता होती है।

यह भी पढ़ें – जेट एयरवेज को नहीं मिल रहे खरीदार, EoI के लिए 3 अगस्त से बढ़ सकती है डेडलाइन

Trade War

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने किया था जिक्र

गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2016 के दौरान अपने कैंपेन में भी कहा था कि चीन डॉलर के मुकबले युआने में हेरफेर करता है। हालांकि, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमरीकी ट्रेजरी विभाग ने इस संबंध में कोई कदम उठाने से मना कर दिया था। आमतौर पर ट्रेजरी विभाग छमाही आधार पर अमरीकी कांग्रेस को करंसी नीति से संबंधित रिपोर्ट सौंपता है, लेकिन सोमवार को उसके द्वारा लिया गया यह फैसला इस रिपोर्ट से बाहर था।

ट्रेजरी विभाग की अगली रिपोर्ट आगामी कुछ महीनों में जारी होने वाली है। करीब एक दशक पहले भी चीनी करंसी में हेरफेर को लेकर अमरीका ने आईएमएफ का दरवाजा खटखटाया था।

Hindi News / Business / Economy / पूरी हुई डोनाल्ड ट्रंप की 4 साल पुरानी ख्वाहिश, अमरीका ने चीनी करंसी को ब्लैकलिस्ट किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.