अर्थव्‍यवस्‍था

इनरवेयर्स और बच्चों के डायपर्स भी देते हैं इकोनॉमिक स्लोडाउन के संकेत

इनरवेयर्स बनाने वाली कंपनियों के नतीजों से हुआ खुलासा
डॉलर्स, वीआईपी, जॉकी की सेल में बीते 10 की बड़ी गिरावट

Aug 17, 2019 / 02:14 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। देश बीते कुछ महीनों से इकोनॉमिक स्लोडाउन के दौर से गुजर रहा है। ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कई लोगों की नौकरियां भी जा रही हैं। कमोबेश यही हाल तमाम सेक्टर्स का है। अब जो रिपोर्ट सामने आई है वो और भी डरावनी है। अगर देश की इकोनॉमिक स्लोडाउन को करीब से समझना है तो वो आपको आपके अंडरवेयर्स और बच्चों के डायपर्स भी बता सकते हैं। वास्तव में अंडरवेयर्स बनाने वाली चार बड़ी कंपनियों की बिक्री में बीते 10 साल ही बड़ी गिरावट आ चुकी है। ऐसा ही कुछ डायपर्स की खरीद में भी देखने को मिला है। आइए इसे समझने के लिए मेन्स अंडरवेयर इंडेक्स और तमाम इंडेक्स को देखते हैं। पहले कंपनियों के नतीजों के आंकड़ों को भी समझना जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः- 5 दिन के बाद डीजल के दाम में कटौती, पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

इन चार कंपनियों के नतीजे
जून की तिमाही चार सबसे बड़ी इनरवियर्स कंपनियों के लिए काफी खराब रही है। रिपोर्ट की मानें तो उनका यह बीते 10 सालों का सबसे खराब प्रदर्शन है।इनरवेयर सेल्स ग्रोथ में जून तिमाही में भारी गिरावट देखने को मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार बड़ी इनरवेयर कंपनियों के तिमाही नतीजे एक दशक में सबसे कमजोर रहे हैं। जॉकी ब्रांड के इनरवेयर्स की बात करें तो सिर्फ फीसदी की बढ़ेतरी देखने को मिली है। जो 2008 के बाद सबसे खराब ग्रोथ रेट है। पहीं डॉलर इंडस्ट्रीज में 4 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 20 फीसदी की गिरावट वीआईपी क्लोदिंग में देखने को मिली है। जबकि लक्स इंडस्ट्रीज की सेल फ्लैट रही है।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा खुलवाए जन धन खातों में जमा हैं एक लाख करोड़

मेन्स अंडरवेयर इंडेक्स
यूएस फेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन द्वरा तैयार ‘मेन्स अंडरवेयर इंडेक्स’ के अनुसार, पुरुषों के अंडरवेयर की बिक्री में गिरावट अर्थव्यवस्था की खराब हालत को दिखाता है। इनरवेयर सेल्स इस बात का संकेतक हो सकता है कि भारतीय उपभोक्ता विवेकाधीन खर्च के लिए बजट बढ़ाने में संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आज हट सकता है दौलतमंद आयकरदाताओं पर से सरचार्ज, आॅटो आैर रियल सेक्टर पर होगी बात

कचरा इंडेक्स
यह इंडेक्स भी बड़ा ही दिलचस्प है। यह इंडेक्स कम उत्पादन की ओर इशारा करता है। उत्पादन कम होगा तो कचरा भी कम ही होगा। गारबेज यानी कचरा इंडिकेटर का अमरीकी इकॉनमिक ग्रोथ 2001 से 2012 के साथ 82.4 फीसदी सांख्यिकी मिलान है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार को इस साल मिल सकती है आरबीआई अधिशेष की पहली किस्त

डायपर रैशेज इंडिकेटर
इस इंडीकेटर के पीछे की धारणा है कि मंदी के दौरान खर्च में कटौती के लिए पैरेंट्स बच्चों का डायरपर कम बदलते हैं। जिसकी वजह से बच्चों को अधिक रैशेज होते हैं। जिसके बाद रैशेज को कम करने के लिए क्रीम की सेल में इजाफा हो जाता है और डायपर्स की सेल में कटौती हो जाती है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Economy / इनरवेयर्स और बच्चों के डायपर्स भी देते हैं इकोनॉमिक स्लोडाउन के संकेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.