अर्थव्‍यवस्‍था

घूमा अर्थव्यवस्था का पहिया…देखिए तस्वीरों में

Apr 21, 2020 / 11:52 am

विकास माथुर

1/6

आंशिक छूट के बाद आने लगे ट्रक सूरत में सरकार की ओर से लॉक डाउन में कुछ उद्योग और व्यापार को आंशिक छूट दी गई। इंदौर से अनाज का जत्था लेकर सूरत में प्रवेश करता ट्रक। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

2/6

जयपुर में दौलतपुरा टोलटैक्स पर ट्रकों की लगी लम्बी कतार। फोटो: दिेनेश डाबी

3/6

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला कृषि उपज मंडी में आंशिक लॉकडाउन खुलने के बाद बड़ी संख्या में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हजारों किसानों ने सड़कों पर डेरा डाल लिया। किसानों की इस भीड़ को काबू करना मुसीबत बन गया जिसके बाद मंडी के चारों तरफ से गेट बंद कर दिए गए । फोटो: पयोद शर्मा

4/6

रायपुर के डूमरतराई थोक सब्जी मंडी में ट्रकों से सब्जी उतारते मजदूर दिखाई दिए। शहर में सब्जी बेचने वालों की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी। 72 घंटे की कर्फ़्यू की ढील के बाद मेला जैसा नज़ारा रहा । फोटो: त्रिलोचन मानिकपुरी

5/6

जयपुर में ईट भट्टों को भी शुरू करने की मिली लॉक डाउन के दौरान छूट। फोटो: दिेनेश डाबी

6/6

रायपुर में ट्रकों से सब्जी उतारते मजदूर

Hindi News / Photo Gallery / Business / Economy / घूमा अर्थव्यवस्था का पहिया…देखिए तस्वीरों में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.