इसिलए कंपनी ने बनाया ये प्रोडक्ट
इस डॉल को बनाने वाली कंपनी डब्ल्यूएमडॉल का मानना है कि आज के स्ट्रेस भरे जीवन लोगों को कुछ अलग अनुभव चाहिए। साथ में ये भी चाहिए कि सामने वाला कोई डिमांड न करें। इसी सोच के साथ इस डॉल के शुरुआत की गई। और देखते ही देखते कंपनी के लाखों डॉल बेच डाले।
इस डॉल को बनाने वाली कंपनी डब्ल्यूएमडॉल का मानना है कि आज के स्ट्रेस भरे जीवन लोगों को कुछ अलग अनुभव चाहिए। साथ में ये भी चाहिए कि सामने वाला कोई डिमांड न करें। इसी सोच के साथ इस डॉल के शुरुआत की गई। और देखते ही देखते कंपनी के लाखों डॉल बेच डाले।
क्या है इसकी खासियत इस डॉल की पॉप्युलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आज हर इंसान इसको खरीदना चाहता है। दरअसल ये चीनी गुड़िया दिखने में असली औरत जैसी लगती है। उसका चेहरा, बाल, नाखून, हाथ, पैर और चिकनी त्वचा है। वो फेमिनिस्ट भी नहीं है, न उसके नखरे उठाने हैं, न ही ताने सुनने हैं। जो मर्द उसके साथ करना चाहे कर सकता है। आपको बता दें कि दुनिया में ऐसे मर्दों का एक बड़ा मार्केट है। दुनिया भर में ऐसे ही मर्द इस चीनी कम्पनी के टारगेट ग्रुप हैं। सबसे खास बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस ये रोबोट डॉल्स बातें भी करती हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और चीन समेत दुनिया भर में लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। एक डॉल की कीमत आमतौर पर 2.5-3 लाख रुपये होती है। सेक्स डॉल्स की बढ़ती मांग के कारण यह इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। और चीन, इसका सबसे बड़ा अड्डा बन चुका है।