अर्थव्‍यवस्‍था

आज से बदल गये ये नियम, आपके किचन से लेकर गाड़ी तक पर पड़ेगा असर

एसबीआई में एफडी पर ब्याज दरों में कटौती।
रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव।
इलेक्ट्रिक वाहन व उनके चार्जर जीएसटी घटकर 5 फीसदी हो जायेगा।

Aug 01, 2019 / 12:45 pm

Ashutosh Verma

नई दिल्ली। नई सरकार बनने के बाद 5 जुलाई को सरकार ने आम बजट पेश कर दिया है। इसके साथ ही कई बड़े फैसलों पर सरकार की मुहर लगने के बाद अब ये आम जनता की जिंदगी में असर डालना शुरू कर चुके हैं। अब जुलाई माह के पूरा होने के बाद एक अगस्त यानी आज से बड़े बदलावों की वजह से आपकी जेब पर असर पड़ने वाला हैं। कुछ नियमों की में आपको राहत मिली तो वहीं कुछ नियमों की वजह से आपकी जेब पर बुरा असर भी पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि क्या होंगे ये बदलाव और इससे आपके जेब पर क्या असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें – आखिर किस डर की वजह से मौत की आगोश में सोए वीजी सिद्घार्थ!

सस्ता हुआ इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना

जीएसटी काउंसिल की 35वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली काउंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो इससे आपको फायदा होगा। जीएसटी काउंसिल ने इन वाहनों पर लगने वाले टैक्स को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। काउंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर पर जीएसटी में कटौती कर दिया है। इसपर अबतक 18 फीसदी की जीएसटी लागू था जो कि अब घटकर 5 फीसदी कर दिया गया है। नई दरों को एक अगस्त से लागू भी कर दिया गया है।

एसबीआई एफडी पर ब्याज दरें कम

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर लगने वाले ब्याज दरों में कटौती कर दिया है। इसके बाद अब आज से यदि आपने एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट किया है, तो इस पर आपको कम ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने 179 दिनों एफडी पर 0.5 फीसदी से लेकर 0.75 फीसदी तक की कटौती कर दी है। बैंक ने रिटेल लॉन्ग टर्म के एफडी पर भी 0.20 फीसदी की कटौती की है। वहीं, बैंक ने एमसीएलआर में भी 0.05 फीसदी की कटौती की गई है।

यह भी पढ़ें – कैग का खुलासा- अभी तक आसान नहीं हो सका है जीएसटी जमा करने का प्रोसेस

फंड ट्रांसफर पर नहीं देना होगा चार्ज

एक अगस्त से यदि आप इंस्टैंट मनी पेमेंट सर्विस ( आईएमपीएस ) पर के जरिये फंड ट्रांसफर करते हैं और आपका खाता एसबीआई में है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। एसबीआई ने आईएमपीएस को पर लगने वाले चार्ज को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। बैंक ने जानकारी दी है कि यह नया नियम 1 अगस्त 2019 से लागू कर दिया जायेगा। छह जून को हुई आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में आरबीआई ने आम जनता को बड़ा तोहफा देते हुए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट ( आरटीजीएस ) और नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर ( एनईएफटी ) के जरिये होने वाला लेन-देन के निशुल्क कर दिया था।


प्रॉपर्टी की कीमतें भी होंगी सस्ती

इसके अलावा आज यानी एक अगस्त से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हाे चुका है।जुलार्इ के बाद आर्इआेसीएल की आेर से लगातार दूसरे महीने बिना सब्सिडी वाले रसोर्इ गैस सिलेंडर में 62.50 रुपए कम कर दिया है। नर्इ कीमतें बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो गर्इ हैं। जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आॅयल की कीमतों में कमी आने की वजह से कीमतों में कटौती देखने को मिली है। अब नर्इ दिल्ली के लोगों को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के 574.50 रुपए चुकाने होंगे।

बता दें कि बीते 1 जुलाई को सिलेंडर की कीमतों में 100.50 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं, यदि आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो इसमें भी आपको राहत मिल सकती है। दरअसल, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा ग्रुप हाउसिंग में 6 फीसदी और कॉमर्शियल हाउसिंग में 25 फीसदी सरचार्ज को खत्म करने का फैसला लिया गया है। इस कटौती को भी 1 अगस्त से लागू कर दिया जायेगा।

Hindi News / Business / Economy / आज से बदल गये ये नियम, आपके किचन से लेकर गाड़ी तक पर पड़ेगा असर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.