यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 5 दिन में 31 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल लगातार 7वें दिन स्थिर
खत्म किए सामानों पर टैरिफ
चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार के मुद्दों पर परामर्श के परिणामों को लागू करने के लिए चीनी राज्य परिषद के सीमा शुल्क टैरिफ आयोग ने फैसला किया है कि 15 दिसंबर से अमरीका से आयातित कुछ सामानों पर लगाए जाने वाले 10 फीसदी व 5 फीसदी टैरिफ रद्द किया जाएगा। इसके साथ अमरीका में उत्पादित ऑटोमोबाइल और भागों पर अतिरिक्त शुल्कों का निलंबन जारी रहेगा। लेकिन इसके अलावा टैरिफ लगाने वाले अन्य कदम जारी रहेंगे। चीन चाहता है कि अमेरिका के साथ समानता और आपसी सम्मान के आधार पर एक-दूसरे की मुख्य चिंताओं को ठीक से हल कर सकें और चीन-अमरीका आर्थिक और व्यापार संबंधों के स्थिर विकास को बढ़ावा दे सकें।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में प्याज का दाम नरम, कई शहरों में 150 के ऊपर खुदरा भाव
बीते दो सालों से चल रही है कशमकश
अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर दो सालों से चल रही है। जिसका दोनों देशों की विकास दर पर दिखाई दे रही है। चीन और अमरीका के आंकड़े संतोषजनक नहीं है। जो वल्र्ड इकोनॉमी के लिए भी अच्छे संकेत नहीं है। वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम से लेकर आईएमएफ और तमाम आर्थिक एजेंसियां इस बात को कह चुकी है कि दुनिया की अर्थव्यवस्था को खराब करने में सबसे ज्यादा जिम्मेदार ट्रेड वॉर है। जिसके बारे में दोनों आर्थिक महाशक्तियों को सोचना चाहिए। बीते कुछ समय से दोनों देशों के बीच जारी है। ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों महाशक्तियों के बीच पूरी तरह से समझौता हो जाएगा।