अर्थव्‍यवस्‍था

11 भारतीयों के खिलाफ सरकार ने कसा शिकंजा, SWISS BANK से मांगी खातों की जानकारी

लंबे समय से काले धन के खिलाफ चल रही कवायद के बाद भारत सरकार ने 11 भारतीय नागरिकों को नोटिस भेजा है
इस साल मार्च से लेकर अब तक स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंक में खाता रखने वाले 25 भारतीय नागरिकों को नोटिस भेजा है
इसके साथ ही खाताधारकों को खाते की जानकारी साझा करने के लिए भी एक आखिरी मौका दिया है

May 27, 2019 / 01:29 pm

Shivani Sharma

11 भारतीयों के खिलाफ सरकार ने कसा शिकंजा, SWISS BANK से मांगी खातों की जानकारी

नई दिल्ली। लंबे समय से काले धन के खिलाफ चल रही कवायद के बाद भारत सरकार ने 11 भारतीय नागरिकों को नोटिस भेजा है। इससे पहले भी सरकार कई लोगों को नोटिस भेज चुकी है। इस साल मार्च से लेकर अब तक स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंक में खाता रखने वाले 25 भारतीय नागरिकों को नोटिस भेजा है। इसके साथ ही खाताधारकों को खाते की जानकारी साझा करने के लिए भी एक आखिरी मौका दिया है।


विदेशों के साथ शेयर की जानकारी

स्विस बैंकों के विदेशी क्लायट्ंस की जानकारी शेयर करने वाली स्विट्जरलैंड सरकारी एजेंसी फेडरल टैक्स ऐडमिनिस्ट्रेशन के एनालिसिस से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि स्विस सरकार ने हाल ही के महीनों में कई देशों के साथ अपने बैंकों में खाता रखने वाले अन्य देशों के नागरिकों की जानकारियां उन देशों की सरकारों के साथ साझा की है। भारत से संबंधित मामलों में यह वृद्धि पिछले कुछ हफ्तों में आई है।


ये भी पढ़ें: नई सरकार में मोदी को पार करनी होंगी कड़ी चुनौतियां, GDP से लेकर अर्थव्यवस्था तक में लानी होगी तेजी


11 लोगों को भेजा है नोटिस

आपको बता दें कि भारत सरकार ने 21 मई को एक ही दिन में 11 भारतीय नागरिकों को स्विट्जरलैंड की ओर से नोटिस भेजा गया और इससे पहले 7 और 14 मई को भी कई लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है। इसके साथ ही ये भी खबर आ रही है कि जिन लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है उसमें कई लोगों का नाम पनामा पेपर्स भी आए हैं।


2 लोगों के नामों को किया गया सार्वजनिक

11 भारतीयों में से अभी तक केवल दो भारतीयों की जानकारियों के बारे में ही सरकार को जानकारी मिली है। मई 1949 में पैदा हुए कृष्ण भगवान रामचंद और सितंबर 1972 में पैदा हुए कल्पेश हर्षद किनारीवाला शामिल हैं। हालांकि, इनके बारे में अन्य जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है। और बाकी 9 लोगों के नाम का पहला अक्षर और जन्मतिथि ही बताई गई हैं और किसी भी प्रकार की जानकारी उनके बारे में शेयर नहीं की गई है। सरकार को उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी के बारे में जानकारी मिल जाएगी।


ये भी देखें: खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम


9 लोगों के बारे में हुआ ये खुलासा

इसके अलावा 9 लोगों के नाम के शुरुआती अक्षर बताये गए हैं उनमें 24 नवंबर 1944 को पैदा हुईं मिसेज एएसबीके, 9 जुलाई 1944 को पैदा हुए मिस्टर एबीकेआई, 2 नवंबर 1983 को पैदा हुईं श्रीमती पीएएस, 22 नवंबर 1973 को पैदा हुईं श्रीमती आरएएस, 27 नवंबर 1944 को पैदा हुए एपीएस, 14 अगस्त 1949 को पैदा हुईं श्रीमती एडीएस, 20 मई 1935 को पैदा हुए एमएलए, 21 फरवरी 1968 को पैदा हुए मिस्टर एनएमए और 27 जून 1973 को पैदा हुए मिस्टर एमएमए शामिल हैं।


स्विट्जरलैंड में खाता रखने वालों को नहीं होता गोपनीयता का डर

बता दें कि स्विट्जरलैंड अपने बैंकों में खाते रखने वाले ग्राहकों की गोपनीयता बनाये रखने को लेकर जाना जाता रहा है, लेकिन कर चोरी के मामले में वैश्विक स्तर पर समझौते के बाद गोपनीयता की यह दीवार अब सुरक्षित नहीं रह गई है। खाताधारकों की सूचनाओं को साझा करने को लेकर भारत सरकार के साथ उसने समझौता किया है। अन्य देशों के साथ भी ऐसे समझौते किए गए हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Economy / 11 भारतीयों के खिलाफ सरकार ने कसा शिकंजा, SWISS BANK से मांगी खातों की जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.