अर्थव्‍यवस्‍था

अंधड़, बारिश व ओलों से पकी-पकाई फसल तहस-नहस

पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद बुधवार को मौसम में अचानक आए बदलाव से श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है।

श्री गंगानगरOct 10, 2024 / 01:05 am

yogesh tiiwari

श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ उपखंड के बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद एक खेत में बिछी ओलों की चादर।

श्रीगंगानगर. पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद बुधवार को मौसम में अचानक आए बदलाव से श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों में अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। अनूपगढ़ व घड़साना में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से मूंग की कटी हुई फसल बर्बाद हुई है, वहीं कॉटन की फसल भी प्रभावित हुई है। सूरतगढ़ में जोरदार बारिश से सडक़ें जलमग्न हो गई। मौसम में बदलाव दोपहर बाद आया। आसमान बादल छाने के साथ अंधड़ चलने से जन जीवन प्रभावित हुआ। श्रीगंगानगर में शाम साढ़े पांच बजे के आसपास बूंदाबांदी हुई, वहीं सूरतगढ़ में बादल जमकर बरसे। जहां ज्यादा बारिश हुई, वहां फसलों को फायदे से ज्यादा नुकसान हुआ है।
सूरतगढ़. क्षेत्र में बुधवार शाम करीब पौने छह बजे यकायत आसमान में काले बादल छाए तथा तेज आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। इसके कुछ देर बाद बरसात का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधा घंटे तक बरसात हुई। जिससे खेतों में खड़ी व कटाई की गई फसलों को नुकसान हुआ। इससे किसानों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। वही, बरसात से शहर की मुख्य सडक़ बरसाती पानी से लबालब भर गई। जिससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब पौने छह बजे आसमान में काले बादल छाए। इस दौरान तूफान आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। धूलभरी आंधी चलने दुकानों के बाहर पड़ा सामान बिखर गया तथा पेड़ों की टेहनियां उखड गई। विद्युत सप्लाई ठप होने से बाजार में अंधेरा छा गया। इस दौरान बरसात का दौर शुरू हुआ, जो करीब आंधे घंटे तक लगातार चला। महाराणा प्रताप चौक सहित अन्य सडक़ें बरसाती पानी से लबालब भर गई। इससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कटी फसलें उड़ी, बढ़ी चिंता

क्षेत्र में तूफान व बरसात से खेतों में खड़ी फसल व कटी हुई फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। बरसात का असर सबसे ज्यादा सूरतगढ़ व उसके आस पास के क्षेत्र मे ुंहुआ। सहायक कृषि अधिकारी महेन्द्र कुलडिया ने बताया कि बरसात की वजह से खेतों में खड़ी नरमा, धान सहित अन्य फसलों में पानी भर गया। इसी तरह कटी हुई फसल मूंग व ग्वार उड़ गई। फसलों को नुकसान होने से किसानों की ङ्क्षचता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि कटी हुई फसल को नुकसान होने पर बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 व फसल बीमा ऐप पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

बारिश ने करवाया सर्दी का अहसास

सूरतगढ़ थर्मल. तापीय परियोजना सहित आसपास के क्षेत्र में बुधवार शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से पिछले एक सप्ताह से पड़ रही गर्मी व उमस से राहत मिली है। शाम करीब 6 बजे तेज हवाओं के साथ करीब आधा घण्टे हुई बारिश ने सर्दी का अहसास करवा दिया है। वहीं किसानों ने बताया कि बारिश के बाद बरानी क्षेत्र में सरसों, तारामीरा व चने की फसल की बिजाई की जा सकेगी।

Hindi News / Business / Economy / अंधड़, बारिश व ओलों से पकी-पकाई फसल तहस-नहस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.