50,000 करोड़ से अधिक की रकम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) ने जिन 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी की है। उन्होंने मिलकर देश के 50,000 करोड़ से ज्यादा की रकम का चूना लगाया है। इन डिफॉल्टर्स की डिफॉल्ट की गई रकम 50,000 करोड़ से ज्यादा की है। दरअसल 4 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने केंद्रीय बैंकों को सभी विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी करने का निर्देश जारी किया था। अब RTI को दिए गए जवाब में इन 30 डिफॉल्टर्स की लिस्ट साझा की गई है।
ये हैं सबसे बड़े डिफॉल्टर्स जिन 30 डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी की गई है उनमें (रुचि सोया – 3225 करोड़ रुपए), गीतांजलि जेम्स (5044 करोड़ रुपए), आरईआई एग्रो (4197 करोड़ रुपए), रोटोमैक ग्लोबल (2844 करोड़ रुपए) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
मेहुल चोकसी की 3 कंपनियां शामिल आपको बता दें कि विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में मेहुल चोकसी की 1 नही बल्कि तीन कंपनियों के नाम शामिल हैं। हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की तीनों कंपनियों ने एक एक कर अपनी कंपनियों को डिफॉल्ट किया।
क्या होता है विलफुल डिफॉल्टर विलफुल डिफॉल्टर का मतलब होता है कि जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाना। मान लिजिए अगर किसी भी व्यक्ति या कंपनी जिसके पास लोन चुकाने लायक रकम हो, लेकिन वह बैंक की किश्त अदा नहीं करे और बैंक उसके खिलाफ अदालत में चला जाए। ऐसा व्यक्ति या कंपनी विलफुल डिफॉल्टर कहलाता है।