scriptदस के सिक्कों पर आरबीआई की सफाई, कहा- सभी 14 डिजाइन वैध | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

दस के सिक्कों पर आरबीआई की सफाई, कहा- सभी 14 डिजाइन वैध

अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहा है कि इन सिक्कों के सभी 14 डिज़ाइन वैध हैं।

Jan 18, 2018 / 12:41 pm

manish ranjan

10 Rupees coin
1/6

दस रुपये के सिक्कों को लेकर भारतीय बाजारों में कई तरह की अफवाहें फैलती रहती हैं।

10 Rupees coin
2/6

अफवाहों के चलते की लोग इन 10 के कुछ डिजाइनों के सिक्कों को लेने से बचते नजर आते हैं। लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहा है कि इन सिक्कों के सभी 14 डिज़ाइन वैध हैं।

10 Rupees coin
3/6

रिजर्व बैंक ने व्यापारियों के खिलाफ सिक्का लेने से मना करने की शिकायत के बाद बुधवार को यह साफ किया।

10 Rupees coin
4/6

आरबीआई ने कहा कि सरकारी टकसाल में ढाले हुए सिक्को को ही जारी करता है।इन सिक्कों के डिज़ाइन से आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने की कोशिश की जाती है और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है।

10 Rupees coin
5/6

रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी अपनी सभी शाखाओं में लेनदेन के लिए सिक्के स्वीकृत करने के के निर्देश दिए हैं।

10 Rupees coin
6/6

आरबीआई ने इससे पहले नवंबर महीने में भी इस मामले में सफाई दी थी कि सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से मना न करें। फिलहाल अब कोई इस सिक्कों के लेनदेन से मना करे तो उन्हें इस निर्देश के बारे में बताया जा सकता है या उसकी शिकायत की जा सकती है।

Hindi News / Photo Gallery / Business / Economy / दस के सिक्कों पर आरबीआई की सफाई, कहा- सभी 14 डिजाइन वैध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.