अर्थव्‍यवस्‍था

फेस्टिव सीजन में रेलवे चलाएगा 392 Special Train, जनिए आपके शहर में चलेगी कौन सी ट्रेन

त्योहारी सीजन पर 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगी इंडियन रेलवे
कंफर्म टिकटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भी लिया गया है यह फैसला, लिस्ट हुई जारी

Oct 14, 2020 / 09:49 am

Saurabh Sharma

Railways will run 392 special trains during festive season, See list

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन ( Festive Season ) को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 स्पेशल ट्रेनें ( Special Trains ) चलाने का फैसला लिया है। साथ ही कन्फर्म टिकटों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भी यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से इन ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इनके किराए के बारे में रेलवे ने कहा है कि इनका किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को उत्तर रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो और राजधानी एक्सप्रेस सहित 40 और ट्रेनों की घोषणा की थी।

कई दिनों से लगाए जा रहे थे कयास
फेस्टिव सीजन को देखते हुए काफी दिनों से स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने के कयास लगाए जा रहे थे। कभी सोर्सेज के हवाले से संख्या 100 तो कभी 150 से ज्यादा बताई जा रही थी। जिसके बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ओर से साफ किया गया था कि रेलवे फेस्टिव सीजन में करीब 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। जरुरत के हिसाब से इन ट्रेनों की संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है। ताकि आम लोगों को फेस्टिव सीजन में अपने घरों की ओर जाने में किसी तरह की समस्या का ना हो। आपको इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट रेल मंत्रालय की वेबसाइट में देखने को मिल सकती है।

अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएंगी एक्सट्रा स्पेशल ट्रेनें

Hindi News / Business / Economy / फेस्टिव सीजन में रेलवे चलाएगा 392 Special Train, जनिए आपके शहर में चलेगी कौन सी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.