कई दिनों से लगाए जा रहे थे कयास
फेस्टिव सीजन को देखते हुए काफी दिनों से स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने के कयास लगाए जा रहे थे। कभी सोर्सेज के हवाले से संख्या 100 तो कभी 150 से ज्यादा बताई जा रही थी। जिसके बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ओर से साफ किया गया था कि रेलवे फेस्टिव सीजन में करीब 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। जरुरत के हिसाब से इन ट्रेनों की संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है। ताकि आम लोगों को फेस्टिव सीजन में अपने घरों की ओर जाने में किसी तरह की समस्या का ना हो। आपको इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट रेल मंत्रालय की वेबसाइट में देखने को मिल सकती है।
अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएंगी एक्सट्रा स्पेशल ट्रेनें