राहुल गांधी की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा गया। राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने ट्वीट में कहा कि श्री मोदी के कार्यों ने भारत की ताकत को उसकी कमजोरी में बदल दिया। आपको बता दें कि जब से देश में कोरोना वायरस की एंट्री हुई है और सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है, तब से राहुल गांधी सरकार की मुखालफत एवं विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं।