5 साल में ATAL PENSION YOJNA से जुड़े 2.2 करोड़ लोग, जानें इसके फायदे
देशवासियों और उद्योग जगत के लिए है पैकेज-
अपने भाषण में मोदी ने इस आर्थिक पैकेज को छोटे और मझोले उद्योगों ( MSMES ) और आम आदमी को समर्पित करते हुए कहा कि ये विशेष आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग गृह उद्योग हमारे मंझोले उद्योगों के लिए हैं, जो करोड़ो लोगों की आजीविका देते हैं, इसके साथ ही ये पैकेज देश के किसानों के लिए है, मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स ( TAXPAYER ) देता है, ये पैकेज भारतीय उद्योग जगत के लिए है।
उम्मीद से बड़ा है आर्थिक पैकेज ( ECONOMIC RELIEF PACKAGE ) – यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि रघुराम राजन से लेकर अरविंद सुब्मण्यन और ASSOCHAM जैसे संगठनों के द्वारा 9-12 लाख करोड़ के पैकेज की मांग की जा रही थी । ऐसे में 20 लाख करोड़ का पैकेज उद्योग जगत में नई ऊर्जा का संचार कर सकता है। खैर इस पैकेज में किस उद्योग को कितना मिलेगा इस बाता का खुलासा कल होगा ।