-
लेकिन अब इस परंपरा को खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने तोड़ दिया है। इतिहास में पहली बार बजट (Budget 2021) में कई तरह के बदलाव देखने को मिले। इस बार का बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा और बजट भाषण व दस्तावेज सॉफ्ट कॉपी में ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
न ब्रीफकेस, न बहीखाता से टैब से बजट पढ़ेंगी वित्त मंत्री इस बार हुए बदलाव में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े से लिपटा वही खाता नही होगा बल्कि मेड इन इंडिया (Made in India) टैबलेट का उपयोग करेंगी निर्मला सीतारमण। इस बार संसद में बजट पारंपरिक बही-खाते की जगह टैबलेट से पेश किया जाएगा, जो डिजिटल इंडिया का एक संकेत भी है।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार का बजट पूरी तरह से पेपरलेस है और इसलिए वित्त मंत्री टैबलेट के जरिए बजट पढ़ेंगी