जज ने कही ये बातें सुनवाई के दौरान जब अभियोजन पक्ष से पूछा कि अगर नीरव मोदी को भी भारत को भी प्रत्यर्पित किया गया तो क्या भगोड़े हीरा कारोबारी को विजय माल्या के साथ एक ही जेल में रखा जाएगा। जज ने पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि भारत के किस हिस्से में माल्या की मांग की जा रही है। जज यह बात पूछने की कोशिश कर रहे थे कि नीरव मोदी को किस जेल में रखा जाएगा। मामले में
मुंबई की जेल में है पर्याप्त जगह भारत की ओर से बहस कर रहे क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) द्वारा कहा गया था कि यह प्रत्यर्पण मुंबई के लिए होगा और वह वास्तव में उसी आर्थर रोड जेल के लिए किया जा सकता है जैसा कि शराब कारोबारी माल्या के लिए किया गया। जिस पर जज ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि दोनों के लिए एक ही जेल हो सकती है, जैसा कि माल्या प्रत्यर्पण सुनवाई के दौरान पेश किए गए पिछले वीडियो से पता चला था कि जेल में पर्याप्त जगह है।