बढ़ेगा ईंधन कारोबार
आपको बता दें कि पेट्रोल पम्प खोलने के अलावा विमानों के ईंधन ( ATF ) सप्लाई भी इस कारोबार में की जाएगी। इस फैसले पर कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि आने वाले 20 सालों में भारत में ईंधन बाजार तेजी से बढ़ेगा। इसके साथ ही यात्री कारों की संख्या में भी लगभग 6 गुना तक की बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें: तीन दिन बाद डीजल के दाम में आम जनता को मिली राहत, पेट्रोल की कीमत में भी हुई कटौती
51 फीसदी होगी रिलायंस की हिस्सेदारी
आरआईएल और बीपी का उपक्रम देश में 1,400 से अधिक साइटों पर आरआईएल के वर्तमान ईंधन रिटेलिंग नेटवर्क को शामिल और निर्माण करेगा, जिसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 5,500 साइटों तक तेजी से विकास करना है। रिलायंस की तरफ से चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और बीपी की तफ से उसके ग्रुप सीईओ बॉब डुडले ने इस बारे में हुए एक एग्रीमेंट पर मंगलवार को दस्तखत किए हैं। दोनों कंपनियों के बीच व्यापार करने का समझौता हो गया है। इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस की हिस्सेदारी 51 फीसदी और बीपी की हिस्सेदारी 49 फीसदी है।
खोले जाएंगे 5500 पेट्रोल पंप
बता दें कि इस समय भारत में रिलायंस के पास लगभग 1400 पेट्रोल पंप है। इस हिस्सेदारी को आगे बढ़ाते हुए दोनों कंपनियां देश में लगभग 5500 पेट्रोल पंप खोलेंगी। इसके अलावा रिलायंस के पास इस समय 30 हवाई अड्डों पर एविएशन फ्यूल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें: न्यूनतम बैलेंस रखने वालों पर पीएनबी की सख्त कार्रवाई, खाताधारकों पर लगाया 278 करोड़ रुपये का जुर्माना
2011 से साथ में कारोबार
2011 में बीपी ने आरआईएल द्वारा संचालित भारत में कई तेल और गैस ब्लॉकों में 30% हिस्सेदारी ली, जिसमें केजी डी 6 ब्लॉक भी शामिल था। ये दोनों कंपनियां साल 2011 से एक साथ कारोबार कर रहीं हैं और अब यह पेट्रोल पंप खोलकर एक बार फिर साथ में कारोबार करती हुए नजर आई। 2011 में इस साझेदारी के गठन के बाद से, दोनों कंपनियों ने अब तक गहरे पानी की खोज और उत्पादन में 2 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App