अर्थव्‍यवस्‍था

मूडीज ने कहा- बैंकों का आउटलुक स्थिर, आर्थिक सुस्ती चुनौतीपूर्ण

मूडीज ने जारी की इन्वेस्टर्स सर्विस की रिपोर्ट
‘इंडियन बैंकिंग सिस्टम आउटलुक’ के तहत दिया बयान

Jul 30, 2019 / 08:07 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। भारत के बैंकों के परिचालन वातावरण में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन आर्थिक सुस्ती इस क्षेत्र के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगी। यह बात रेटिंग एजेंसी मूडीज ( Moodys ) इन्वेस्टर्स सर्विस की रिपोर्ट में कही गई है। मूडीज की रिपोर्ट इंडियन बैंकिंग सिस्टम आउटलुक ( Indian Banking System Outlook ) में कहा गया है कि देश का आर्थिक विकास पूर्व वर्षों के मुकाबले कमजोर रहेगा जबकि बैंक गैर निष्पादित कर्ज ( NPA ) के दौर से रिकवरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: करीब एक हफ्ते में 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन कटौती

रिपोर्ट के अनुसार, “देश के समष्टिगत कारकों में स्थिरता के बावजूद एनबीएफआई पर दबाव के कारण आर्थिक विकास में बाधा बनी रहेगी।” रिपोर्ट में कहा गया है कि एनबीएफआई क्षेत्र के संकटग्रस्त होने और आर्थिक सुस्ती रहने से संपत्ति गुणवत्ता में सुधार प्रभावित रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई के फंड ट्रांसफर पर फिर होगी समिति की बैठक: जालान

कॉरपोरेट क्षेत्र की वित्तीय सेहत में सुधार और कर्ज की समस्या के दौर से रिकवरी होने से गैर-वित्तीय कॉरपोरेट क्षेत्र में नया एनपीएल बनने की दर घटेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहरी पूंजी से बैंकों को अपने पूंजी अनुपात को बनाए रखने में मदद मिलेगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम का लाभ बढ़ेगा लेकिन इसकी दर कमजोरी रहेगी।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Economy / मूडीज ने कहा- बैंकों का आउटलुक स्थिर, आर्थिक सुस्ती चुनौतीपूर्ण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.