जानिए सरकार के फैसले के बाद किस फसल पर किसान को होगी ज्यादा कमाई
Sovereign Rating को किया कम
मूडीज ने भारत की सॉवरिन रेटिंग को कम करते हुए आउटलुक को नेगेटिव रखा है। रिपोर्ट के अनुसार पहले भारत की विदेशी करंसी और लोकल करंसी लॉन्ग टर्म इश्यूअर को BAA2 से कम करके BAA3 कर दिया गया है। वहीं शॉर्ट टर्म लोकल करंसी रेटिंग को P-2 से घटाकर P-3 कर दिया है। आपको बता दें कि मूडीज ने करीब 13 साल बाद नवंबर 2017 में भारत की रेटिंग को BAA3 से अपग्रेड कर BAA2 किया था। तीन साल बाद उसने फिर से इसे घटा दिया है।
55 करोड़ अन्नदाताओं के लिए बड़े ऐलान, 7 करोड़ किसानों को कर्ज के ब्याज पर राहत
सरकार के लिए बढ़ सकता सकता है सिरदर्द
मूडीज के रेटिंग कम करने से अब सरकार की परेशानियों में इजाफा देखने को मिल सकता है। जानकारों की मानें तो रेटिंग कम करने का मतलब साफ है कि सरकार की आर्थिक और वित्तीय स्तर पर सिरदर्दी बढऩे जा रही है। मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में सरकार और उसकी एजेंसियों को पॉलिसी लागू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना होगा।
रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना का ऐलान, 50 लाख से ज्यादा को होगा फायदा
क्या होता है नेगेटिव आउटलुक?
वास्तव में नेगेटिव आउटलुक से यह मतलब होता है कि देश की इकोनॉमी और फाइनैंशल सिस्टम बुरे दौर में है। आने वाले दिनों में राजकोषीय स्थिति पर गंभीर स्थिति होने की संभावना है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से जारी जीडीपी आंकड़े के बताते हैं कि देश की इकोनॉमी 11 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। राजकोषीय घाटा भी 4 फीसदी से आगे बढ़ गया है। ऐसे में देश की इकोनॉमी को लगातार झटके लग रहे हैं।