ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार ( YOGI GOVT INSTRUCTIONS ) ने घोषणा की है कि बच्चों को मिड डे मील के पैसे दिये जाएंगे । खबर है कि प्रदेश सरकार 30 जून तक ये पैसा बच्चों के माता-पिता के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर ( DIRECT tRANSFER in account ) करेगी ।
आधिकारिक सूत्रों ने के मुताबिक जिले में राजकीय विद्यालयों,परिषदीय विद्यालयों,सहायता प्राप्त विद्यालयों, मदरसा और माध्यमिक विद्यालयों के 1 लाख 37 हजार 380 छात्रों के अभिभावकों के खातों में 375 प्रति छात्र की दर से 5 करोड़ 15 लाख 17 हजार 500 रुपया 30 जून तक आरटीजीएस ( RTGS ) अथवा नेफ्ट ( NEFT ) के जरिए भेज दिया जाएगा।
सरकार ने इस काम को करवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों और ग्राम शिक्षा समितियों को निर्देश दिए हैं।
मदरसों पर भी लागू होगी ये व्यवस्था- ये आदेश अनुदानित मदरसे में पढऩे वाले बच्चों के लिए भी लागू होगा । जिसका मतलब है कि अब घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई के साथ बच्चों को मिड-डे मिल भी मिलेगा।