जब से फेसबुक ने ऑनलाइन शॉपिंग फीचर एड किया है तब से फेसबुक ( Facebook ) के शेयर के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो 230.75 प्रति डॉलर तक गयी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि 22 फरवरी को मार्क की संपत्ति 80.2 अरब डॉलर थी जो 16 मार्च को घटकर महज 56.3 अरब डॉलर रह गई थी। लेकिन इसके बाद मार्क की संपत्ति में इजाफा होना शुरू हुआ और 22 व 23 मई को 89.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
बढ़ाया बिजनेस- इन 2 महीनों के दौरान मार्क ने कई सारे बिजनेस के कदम उठाए हैं जिसमें से सबसे ज्यादा चर्चित Reliance Jio के साथ facebook की ( facebook jio deal ) डील रही। मार्क ने जियो में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और इसके लिए उन्होने 44 हजार करोड़ की डील की है। इसके साथ ही फेसबुक ने ग्रुप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर मैसेंजर रूम्स की भी शुरुआत की है। फेसबुक की इस सर्विस का फायदा ऐसे लोग भी उठा सकते हैं जो फेसबुक नहीं चलाते । यानि फेसबुक अकाउंट न होने पर भी रूम्स का हिस्सा बना जा सकता है। इसमें एक साथ 50 तक लोगों से वीडियो कॉल की जा सकती है।