Aadhaar biometric ऑथेंटिकेशन के गलत इस्तेमाल से लोग परेशान
हालांकि पिछले कुछ समय से ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लोगों ने Aadhaar Biometric ऑथेंटिकेशन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। गलत इस्तेमाल के डर से कुछ लोगों ने अपना आधार कार्ड इस्तेमाल भी नहीं किया है क्योंकि उन्हें यूआईडीएआई से ईमेल आया है कि उनके डेटा को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के ज़रिए एक्सेस किया गया है। यह बेहद ही डराने वाला मसला है।
कैसे करें आधार बायोमेट्रिक अनलॉक ?
ये बात कुछ ही लोग जानते हैं कि आप अपने आधार से biometric detail unlock भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको mAadhaar को ओपन करके प्रोफाइल में जाना होगा। यहाँ सबसे नीचे BIOMETRIC LOCKED (CLICK TO UNLOCK) का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा। mAadhaar पर अकाउंट बनाते समय जो आपने चार अंक का पासवर्ड डाला था, यहां आपको वही पासवर्ड डालना होगा। जैसे ही आप इस पासवर्ड को एंटर करके Yes करेंगे, आपके आधार का बायोमेट्रिक डिटेल 10 मिनट के लिए अनलॉक हो जाएगा। इस तरह आप जब चाहे आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक कर सकते हैं।
स्थायी रूप से कैसे करें आधार बायोमेट्रिक अनलॉक ?
अगर आप बायोमेट्रिक लॉक को हमेशा के लिए यानि स्थायी रूप से अनलॉक करना चाहते हैं, तो वो भी आप कर सकते हैं। स्थायी रूप से अनलॉक करने के लिए आपको mAadhaar एप्प को ओपन कर अपने प्रोफाइल में जाना होगा। इसके बाद राइट साइड में मेनू ऑप्शन (तीन लाइन) पर टैप करने के बाद आपको Biometric Settings का ऑप्शन दिखेगा। यहाँ Enable Biometric Lock ऑप्शन के सामने बॉक्स में लगे चेक मार्क को हटाने के बाद ऊपर राइट (√) ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को mAadhaar एप्प ऑटोमैटिक रीड करेगा। आपको बस OK करना है। इसके बाद आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हमेशा के लिए हट जाएगा।
Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले business news in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर