बैंक खातों में थे एक करोड़ रुपए से ज्यादा
अगर बात बैंक खातों की करें तो 2012 के हिसाब से एक करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए थे। एफिडेविट में दी गई जानकारी के अनुसार केशुभाई पटेल के पास कुल 12 बैंक खाते थे, जिनमें 1,11,52,159 रुपए थे। जबकि 95 लाख रुपए के आसपास कैश जमा था। उन्होंने प्राइवेट कंपनियों के बांड और शेयरों में भी निवेश किया हुआ था। जिसकी कीमत 34,14,320 रुपए थी। मौजूदा समय में इनकी कीमत और संख्या में कमी भी देखने को मिल सकती है। बीते 10 साल में बांड और शेयरों में अच्छा खासा रिटर्न भी देखने को मिला है।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में किया हुआ था निवेश
केशुभाई पटेल ने बांड और शेयरों के अलावा सरकारी स्कीम में भी निवेश किया हुआ था। 2012 के एफिडेविट के अनुसार उन्होंने 2005 में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 15 लाख रुपए का निवेश किया हुआ था। किसी सरकारी स्कीम में इतनी मोटी रकम किसी भी पॉलिटिशियन द्वारा कम ही देखने को मिलती है। मुमकिन है कि उनके दौर के किसी भी नेता द्वारा पोस्ट ऑफिस की स्कीम में इतनी मोटी रकम ना निवेश की हो।
लाखों रुपए की अचल संपत्ति
वहीं बात अचल संपत्ति की करें तो वो भी कम नहीं थी। एफिडेविट के अनुसार उनके नाम पर राजकोट में 30 लाख रुपए की एग्रीकल्चर लैंड थी, जिसकी कीमत मौजूदा समय में बढ़ चुकी होगी। वहीं अहमदाबाद हाईकोर्ट के सामने उनके पास कमर्शियल स्पेस भी था, जिसकी कीमत 44 लाख रुपए थी, जिसकी कीमत में भी मौजूदा समय में बढ़ चुका होगा। वहीं उनके नाम पर गांधी नगर में आवास भी जिसकी कीमत 22 लाख रुपए था, जिसकी कीमत भी बढ़ चुकी होगी। जानकारों की मानें तो अचल संपत्ति में इजाफा होने के कारण उनके पास कुल संपत्ति 5 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है।