आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में इसी एजेंसी ने भारत की GDP में 2020 में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था, लेकिन अब कोरोना और बॉर्डर पर बिगड़ते हालात की वजह से कंपनी ने अपने अनुमान में संसोधन व्यक्त किया है। हालांकि इसके साथ ही एजेंसी ने 2021 में अर्थव्यवस्था के तेजी से रफ्तार पकड़ने की बात भी कही है।
मूडीज का कहना है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) 6.9 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज कर सकती है।
इसके साथ ही एजेंसी ने चीन की अर्थव्यवस्था ( Chinese economy ) पर भरोसा जताते हुए कहा है कि मूडीज ने अनुमान लगाया है कि चीन इस वर्ष वृद्धि दर्ज करने वाला एकमात्र जी-20 देश होगा। एजेंसी को उम्मीद है कि चीन 2020 में 1 फीसदी और इसके बाद 2021 में 7.1 फीसदी की मजबूत दर से वृद्धि करेगा।
इसके साथ ही G-20 देशों की सामूहिक विकास की बात करें तो ये देस 4.6 फीसदी की दर से गिरावट का शिकार होगी और 2021 में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि करेगी।