अर्थव्‍यवस्‍था

19 मार्च को होने वाली GST की बैठक में इन मुद्दों पर लिया जाएगा फैसला, आप पर पड़ेगा सीधा असर

19 मार्च को जीएसटी (GST) काउंसिल की अहम बैठक होगी
ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी
इस बैठक से देश के रियल एस्टेट सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं

Mar 13, 2019 / 10:08 am

Dimple Alawadhi

19 मार्च को होने वाली GST की बैठक में इन मुद्दों पर लिया जाएगा फैसला, आप पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली। अगले हफ्ते 19 मार्च को जीएसटी (GST) काउंसिल की अहम बैठक होगी। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। इस बैठक से देश के रियल एस्टेट सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि इसमें कोई नया निर्णय नहीं लिया जाएगा बल्कि पिछली बैठक में लिए गए फैसले को कैसे लागू किया जाए, इसकी गाइडलाइंस तय होंगी। बैठक में फैसला लिया जाएगा कि अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर जीएसटी में कटौती का लाभ होम बायर्स और रियल एस्टेट सेक्टर को कैसे दिया जाए।

यह भी पढ़ें

पुलवामा हमले के एक महीने बाद पाकिस्तान को टमाटर सप्लाई शुरू, चार गुना बढ़ा खर्च


इस मुद्दे पर होगी अहम चर्चा

19 मार्च को होने वाली इस बैठक में तय होगा कि अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर जीएसटी कम करने का लाभ लेने की शर्त क्या होगी और डेवलपर्स और होम बायर्स दोनों के लिए इससे जुड़े गाइडलाइंस तय किए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक जीएसटी कटौती का लाभ लेने के लिए 80 फीसदी माल रजिस्टर्ड सप्लायर से खरीदने की शर्त को बनाकर रखा जा सकता है। बता दें कि अधिकारियों की एक टीम इसी हफ्ते राज्यों के राजस्व अधिकारियों के साथ एक बैठक करेगी और ड्राफ्ट रूल को 15 मार्च तक अंतिम रूप देगी

यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले अमरीका ने नरेंद्र मोदी को दिया बड़ा झटका, भारत से छिन सकती है GSP सुविधा


पिछली बैठक में लिया गया था ये निर्णय

GST की पिछली बैठक में यानी 24 फरवरी को जीएसटी काउंसिल की बैठक में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर जीएसटी दर 12 फीसदी से कम करके 5 फीसदी करने का फैसला किया गया था। इसके साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग पर बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के 1 फीसदी जीएसटी लेने का फैसला भी किया गया था। अब आगामी बैठक में पुराने प्रोजेक्ट को तोड़कर नए कंस्ट्रक्शन किए जाने पर भी अहम फैसला लिया जा सकता है।

 

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Hindi News / Business / Economy / 19 मार्च को होने वाली GST की बैठक में इन मुद्दों पर लिया जाएगा फैसला, आप पर पड़ेगा सीधा असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.