यह भी पढ़ेंः- देश की जनता को पसंद आ रहे जनधन खाते, जमा राशि पहुंची एक लाख करोड़ के करीब
इन कंपनियों पर लगा है घोटाले का आरोप
जानकारी के अनुसार जेपी इन्फ्राटेक की पैरंट कंपनी जयप्रकाश असोसिएट्स का नाम सामने आया है। जयप्रकाश असोसिएट्स ने बैकों से लोन लेने के लिए जेपी इन्फ्राटेक के पास पड़ी जमीन का किस तरीके से इस्तेमाल किया। इसी तरह, ऐमटेक ऑटो और भूषण स्टील के मामलों में भी गड़बडिय़ां सामने आई हैं। वहीं ऑडिट में रुपयों का हेरफेर करने के साथ और भी कई तरीकों की गड़बडिय़ों का खुलासा हुआ है, जिनमें बैंकों बाखूबी सहारा लिया गया है। फॉरेंसिक ऑडिट में धोखाधड़ी और वित्तीय गड़बडिय़ों के सबूत जुटाने के लिए किसी संस्था या कंपनी के खातों और लेनदेन की जांच का स्वतंत्र आकलन किया जाता है।
यह भी पढ़ेंः- अपनी शादी में विदेशियों को बुलाकर करें अच्छी कमाई, जानिए कैसे?
1,484 मामले आ चुके हैं सामने
इन्सॉल्वंसी ऐंड बैंकरप्ट्सी कोड के तहत सामने आए अधिकतर मामलों की जांच का जिम्मा नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ( एनसीएलटी ) द्वारा नियुक्त प्रोफेशनल्स फॉरेंसिक ऑडिटर्स के पास है। आपको बता दें कि दिसंबर 2016 में कॉर्पोरेट इन्सॉल्वंसी रेजॉलुशन का प्रावधान लागू होने के बाद से दिसंबर 2018 तक 1,484 मामले आईबीसी के तहत कार्रवाई के लिए लाए जा चुके हैं। इनमें 900 मामलों को निपटना बाकी है।