यह भी पढ़ेंः- 1947 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊचाई पर पहुंचा RIL का Share, 110 दिनों में 129 फीसदी का Return
रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स में दिया जा रहा है काम
दी गई जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे की ओर से गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए चल रहे कई प्रोजेक्ट्स में प्रवासी मजदूरों को काम दिया जा रहा है। 125 दिन इस अभियान में 8 लाख मानवदिन के बराबर रोजगार पैदा किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना वायारस महामारी के कारण रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन, खाद्य आपूर्ति, कोविड केयर कोच जैसे काम कर अपना योगदान पहले से ही दे रहा है। अब रेलवे इससे आगे बढ़ते हुए नवादा, बिहार में घर लौटे प्रवासी मजदूरों को गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत रोजगार दिया है।
यह भी पढ़ेंः- Packet पर Country Origin ना लिखने मिलेगी यह सजा, सरकार ने जारी किया फरमान
इतनी जगहों पर दिया गया है काम
रेलवे मिनिस्टर की ओर से दी गई जानकारी के कारण कोरोना वायरस की वजह से अपने घरों को लौटे कामगारों को रेलवे रोजगार उपलब्ध करा रहा है। अभी तक रेलवे के 138 कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 90 हजार से ज्यादा मानवदिवस के बराबर रोजगार रोलगार दिया जा चुका है। इसके लिए अलावा 328 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है।