यह भी पढ़ेंः- Vodafone Idea Priority Plans पर ट्राई से मिली मोहलत, 8 सितंबर तक देना होगा जवाब
वोडाफोन आइडिया का नया प्लान
– वोडाफोन आइडिया ने तीन प्लान लांच किए हैं।
– 109 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी दी है.
– जिसमें आपको अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग की सुविधा और 1 जीबी डाटा मिलता है।
– इस प्लान में आपको 300 एसएम्एस भी फ्री मिलेंगे।
साथ ही जी5 का सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले का एक्सेस ऑफर में मिलेगा।
– 169 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 20 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
– रोज 1त्रक्च डाटा और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
– वोडाफोन प्ले और जी5 का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।
– कंपनी के तीसरे 46 रुपए में लोकल ऑन नेट यानि वोडाफोन से वोडाफोन पर कॉलिंग के लिए 100 रात मिनट मिलेंगे।
– इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी और रिचार्ज लोकल और नेशनल कॉलिंग .25 पैसे प्रति सेकंड होगा।
– यूजर्स को फ्री नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलेंगी।
– कंपनी ने प्लान सिर्फ दिल्ली सर्कल के लिए पेश किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- लॉकडाउन में बुक की गई एयर टिकट की पूरी राशि होगी रिफंड, सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने दाखिल किया हलफनामा
एयरटेल का प्लान
– एयरटेल की ओर से दो प्लान लांच किए गए हैं जिसमें 129 और 199 रुपए का प्लान शामिल है।
– 129 रुपए वाले प्लान में डेली 300 एसएमएस, 1 जीबी डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
– जिसकी वैलिडिटी 24 दिन की है और एयरटेल एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक और जी5 प्रीमीयम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
– 199 रुपए के प्लान में भी 24 दिन की वैलिडिटी है।
– जिसमें रोज 1जीबी डाटा, 100 एसएमएस की सुविझा मिलेगी।
– फ्री हेलो ट्यून्स, एयरटेल एक्सस्ट्रीम, विंक म्यूजिक और जी5 प्रीमीयम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में आम लोगों की जेब पर मार, आलू 50 रुपए के पार
रिलायंस का जियो का प्रीपेड प्लान
– रिलायंस जियो की ओर से 149 रुपए में 24 दिन की वैलिडिटी का प्लान दे रहा है।
– इसमें रोजाना आपको 1 जीबी डाटा फ्री में मिलेगा।
– हर रोज मिलने वाला 1 जीबी डाटा खत्म होने पर इंटनेट स्पीड कम होकर 64 केबीपीएस हो जाएगी।
– प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स मिलेंगे।
– जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और रोज 100 एसएमएस भी फ्री दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- आपके शहर में फिर डीजल हुआ सस्ता, जाने कितने कम हुए दाम
बीएसएनएल का प्लान
– बीएसएनएल आपको 98 रुपए का सबसे सस्ता प्लान दे रहा है।
– इसमें में रोज 2 जीबी डाटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
– प्लान की वैलिडिटी 24 दिन ही रखी गई है। साथ ही इरोज नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
– इसमें आपको फ्री पर्सनल रिंग बैक टोन का भी ऑफर मिल रहा है।