यह भी पढ़ेंः- ‘शत्रु संपत्ति’ को बेचकर सरकार ने कमाए लिए 1900 करोड़, जानिए पूरा मामला
इतना आया जीएसटी
मार्च 2019 में कुल राजस्व संग्रहः 1,06,577 करोड़ रुपए
अप्रैल 2019 में केंद्रीय जीएसटीः 21,163 करोड़ रुपए
राज्य जीएसटीः 28,801 करोड़ रुपए
एकीकृत जीएसटीः 54,733 करोड़ रुपए
उपकरः 9,168 करोड़ रुपए
आयात से प्राप्त एकीकृत जीएसटीः 23,289 करोड़ रुपए
आयात से प्राप्त उपकरः 1,053 करोड़ रुपए
सेटलमेंट के बाद केंद्र सरकार का कुल राजस्वः 47,533 करोड़ रुपए
सेटलमेंट के बाद राज्य सरकार का राजस्वः 50,776 करोड़ रुपए
एकीकृत जीएसटी में से केंद्र को मिलेः 20,370 करोड़ रुपए
एकीकृत जीएसटी में से राज्यों को मिलेः 15,975 करोड़ रुपए
बचे हुए एकीकृत जीएसटी राशि में से केंद्र को मिलेः 12 हजार करोड़ रुपए
बचे हुए एकीकृत जीएसटी राशि में से राज्यों को मिलेः 12 हजार करोड़ रुपए
मार्च 2019 के लिए गत 30 अप्रैल तक कुल जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गएः 72.13 लाख
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.