उत्पादन बढने की संभावना सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मार्च के महीने 28.4 लाख टन प्याज के पैदावार की तुलना में इस बार मार्च तक 40 लाख टन से अधिक की पैदावार आने की संभावना जताई जा रही है। प्याज निर्यात पर बैन हटाने का निर्णय विदेश व्यापार महानिदेशालय की ओर से अधिसूचना जारी किए जाने के बाद प्रभावी होगा।
सितबंर 2019 में लगा था बैन सरकार ने प्याज की निर्यात पर प्रतिबंध पिछले साल सितबंर में लगा दिया था। इसके अलावा सरका में प्याज के निर्यात पर 850 डॉलर का एमईपी भी लगा दिया था। सरकार को ऐसा इसलिए करना पड़ा था, क्योंकि प्याज की कीमतें आसमान छू रही थी। जिसके कारण मांग और आपूर्ति के बीत भारी अंतर पैदा हो गया था। वही महाराष्ट्र समेत देश के कई प्याज उत्पादक राज्यो में भारी बारिश के चलते फसल बरबाद हो गई थी।