यह भी पढ़ेंः- सरकार ने घाटे में चल रहे 3 बैंकों को दी 8655 करोड़ की मदद
जाएंट्स कंपनियों के पास कैश की कोई कमी नहीं
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जाएंट्स कंपनियों के पास कैश की कोई कमी नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें लोन की जरुरत नहीं है। इसका सबसे बड़ा उदाहरा क्रेडिट ग्रोथ रेट में कमी है। रिपोर्ट की मानें तो सितंबर 2019 में सरकारी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ सिर्फ 8.7 फीसदी रह गया था। जबकि प्राइवेट बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ 16.5 फीसदी पर आ गया था।
यह भी पढ़ेंः- इनकम टैक्स से लेकर जीएसटीे तक ये बदले हुए नियम 2020 में स्वागत करेंगे हमारा
सीएआर और पीसीआर का इजाफा
आरबीआई ने गंभीर और चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि पुनर्पूंजीकरण के बाद सरकारी बैंकों के बैंकों पूंजी पर्याप्तता अनुपात सितंबर 2019 में बढ़कर 15.1 फीसदी पर आ गय है। अगर बात प्रोविजन कवरिंग रेशियो की करें तो वो भी बढ़कर 61.5 फीसदी पर आया है, जो निछले साल समान अवधि में 60.5 फीसदी था।
यह भी पढ़ेंः- आरबीआई का सुझाव, मार्केट रेट पर हो सकती है छोटी बचत योजना की ब्याज दरें
ग्रॉस एनपीए में होगा इजाफा
आरबीआई ने बैंकों के एनपीए को लेकर काफी गंभीर बात कहा है कि देश के सभी बैंकों का एनपीए में इजाफा होगा। आने वाले 9 महीने में देश का ग्रॉस एनपीए सितंबर 2020 में 9.9 फीसदी पर आ जाएगा। जबकि सितंबर 2019 में बैंकों का ग्रॉस एनपीए 9.3 फीसदी था। सरकारी बैंकों के ग्रॉस एनपीए की बात करें तो सितंबर 2020 में 13.2 फीसदी पर पहुंच जाएगा। जबकि सितंबर 2019 में यह 12.7 फीसदी था। वहीं प्राइवेट बैंकों का यह आंकड़ा 3.9 फीसदी से 4.2 फीसदी हो जाएगा। विदेशी बैंकों के लिए यह आंकड़ा 2.9 से बढ़कर 3.1 फीसदी पर आ जाएगा। रिजर्व बैंक के अनुसार प्रोविजनिंग बढऩे की वजह से भारतीय बैंकों का शुद्ध एनपीए सितंबर 2019 में घटकर 3.7 फीसदी पर पहुंच गया था।