AVIATION, TOURISM और होटेल इंडस्ट्री को कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है । कोरोना की वजह ससे लॉकडाउन से पहले ही ट्रैवेल और टूरिज्म पर रोक लगने की वजह से इन उद्योगधंधों का काम रुक गया था ।
किसानों को मिल सकती है आर्थिक पैकेज की अगली किस्त, शाम 4 बजे वित्त मंत्री करेंगी प्रेस कांफ्रेंस
कहा तो यहां तक जा रहा है कि फिशरीज सेक्टर ( fishries ) को करीब 20 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की जा सकती है। ये राशि फिशरीज सेक्टर के लिए विशेष पॉलिसी के तहत मत्स्य संपदा योजना का ऐलान हो सकता है। आज आने वाले राहत पैकेज में मरीन एंड डीप सी फिशिंग, मेरीकल्चर, सीवुड फार्मिंग पर जोर हो सकता है। इसके अलावा इसमें इनलैंड फिशरीज, एक्वाकल्चर, कोल्ड वाटर फिशरीज भी शामिल होगा। वहीं इंफ्रा में कितना पैसे दिया जाएगा ये तो नहीं पता चला लेकिन इतना तय है कि आज की घोषणाओं में इस सेक्टर को भी अहम स्थान दिया जाएगा। इस सेक्टर के लिए मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर ( infrastructure ) पाइपलाइन को बढ़ावा देने के साथ सेक्टोरल रिफॉर्म पर भी ऐलान हो सकता है।
कल मजदूरों और किसानों के लिए हुआ था ऐलान- कल सरकार ने राहत पैकेज की दूसरी किस्त में किसानों और मजदूरों के लिए ऐलान किया था । इन ऐलानों में वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम ( one nation one ration card scheme ), मुफ्त अनाज और मनरेगा ( manrega ) के तहत अपने ही गृह क्षेत्र में रोजगार देनें की बात कही गई थी । इसी तरह से किसानों को लाभ देने के लिए उन्हें लोन की सुविधा भी प्रदान की गयी थी । नाबार्ड ( nabard ) को 30 हजार करोड़ की अतिरिक्त फंडिंग के साथ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 25 हजार करोड़ के लोन देने की बात भी सामने आई है ।