उन्होने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि बैंको लोन देने में डरना चाहिए। क्योंकि सरकार द्वारा 100 फीसदी गारंटी दी जा रही है। वैसे भी सरकार पहले ही कह चुकी है कि लोन डिफॉल्ट होने की हालत में बैंक या बैंक अधिकारी को नहीं पकड़ जाएगा। उन्होने कहा कि अगर कोई निर्णय गलत हो जाता है, और कोई नुकसान होता है, तो सरकार ने 100 प्रतिशत गारंटी दी है। इसीलिए बैंक बिना किसी डर के ऑटोमैटिक रास्ते से सभी योग्य लोगों को आसानी से लोन दे।
बैंक अधिकारियों के डर को खत्म करने के लिए सरकार पिछले महीनों में कई तरह की घोषणाएं कर चुकी है । इसके साथ ही कुछ ऐसी अधिसूचनाओं को वापस भी लिया है जो बैंकर्स के मन में डर पैदा कर रही थीं।
आपको बता दें कि सरकार 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में MSME सेक्टर से लेकर किसानों के लिए लोन की व्यवस्था की है। MSME सेक्टर को 3 लाख करोड़ की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम ( Emergency Credit Line) की घोषणा की है। लेकिन बैंक न लोगों को लोन देने में कतरा रहा है। यही वजह है कि सरकार ने इस तरह की अपील एक बार फिर से की है।