ये भी पढ़ें: ये हैं Top 5 Investment Ideas, कम जोखिम में मिलेगा बेहतर मुनाफा 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी सरकार कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर मौजूदा 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने की तैयारी में है। ऐसा होने से कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में करीब 8000 रुपए की बढ़ोत्तरी हो सकती है। अभी तक जो सरकार के पास सिफारिशें गई है उसके मुताबिक इस फैसले के बाद कर्मचारियो की सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 26000 हो सकती है।
ये भी पढ़े: केवल 10 हजार में खोलें अपना प्रदुषण जांच केंद्र, हर महीने होगी 1.5 लाख रुपए की कमाई फिटमेंट पैक्टर की हो रही थी मांग दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर की मांग लगातार हो रही थी। लेकिन 3 साल तक इसपर कोई बात नहीं बन पाई। अब सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की मांग पूरी करने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने इस पर कैबिनेट कमेटी की मंजूरी की मुहर लग सकती है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी इजाफा किया था। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 12 फीसदी से 17 फीसदी कर दिया गया था। जिसका फायदा करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियो को मिला था। अब अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर की घोषणा करती है, इसका फायदा भी लाखों केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को मिलेगा।