
Arun jaitley
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को निर्यातकों से कहा कि वैश्विक मांग और भारतीय निर्यात में गिरावट को देखते हुए वे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद कम से कम कीमत पर बनाएं। भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2015 के समापन
समारोह के मौके पर जेटली ने कहा, वैश्विक अनुभव ने हमें सिखाया है कि दुनिया अच्छा उत्पाद खरीदना चाहती है। वह सस्ता उत्पाद खरीदना चाहती है। इसलिए आपको दूसरे से आगे बढ़कर सोचना होगा। ऐसे उत्पादन बनाने होंगे, जो कीमत और गुणवत्ता के मामले में प्रतिस्पर्धी हों।
उन्होंने कहा, यह खराब वैश्विक परिस्थिति में भी बड़ा बाजार खोजने में आपकी मदद कर सकती है। देश का निर्यात अक्टूबर में लगातार 11वें महीने घटा है। अक्टूबर में यह 17.53 फीसदी कम 21.35 अरब डॉलर रहा।
Published on:
28 Nov 2015 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
