अर्थव्‍यवस्‍था

दिल्ली में शुरू हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, पहली बार मोबाइल एवं टैब पर लिया जाएगा डाटा

शुक्रवार को सातवें आर्थिक सर्वेक्षण की हुई शुरुआत, हर पांच साल होता है सर्वे
पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण का समस्त डाटा स्मार्टफोन या टैब पर लिया जाएगा
दिल्ली के 45 लाख घरों-ढांचागत आधार तक जाकर संबंधित आर्थिक डाटा जुटाएंगे

Dec 14, 2019 / 11:00 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को 7वां आर्थिक सर्वेक्षण ( 7th Economic Survey ) की शुरू हो गया। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ( ministry of statistics and program implementation ) ने पहली बार इस कार्य की जिम्मेदारी इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( Ministry of Electronics and Information Technology ) के निकाय कॉमन सर्विस सेंटर ( common service center ) को सौंपी है। इसके साथ ही पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण का समस्त डाटा स्मार्टफोन या टैब पर लिया जाएगा, जिससे आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य जल्द संपन्न किया जाए।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल हुआ लगातार तीसरे दिन सस्ता, 5 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम

आर्थिक सर्वेक्षण शुरू करने वाला दिल्ली 26वां राज्य
महानिदेशक, सामाजिक सांख्यिकी, एके साधू ने कहा कि पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग से यह लाभ होगा कि समस्त डाटा सटीक होगा और यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा। आर्थिक सर्वेक्षण शुरू करने वाला दिल्ली 26वां राज्य है। जबकि 20 राज्य और 5 संघ शासित प्रदेश में यह कार्य पहले से चल रहा है। दिल्ली में इस समस्त सर्वेक्षण को पूरा होने में लगभग 3 महीने लगेंगे। इस दौरान सर्वेक्षण करने वाले दिल्ली के 45 लाख घरों-ढांचागत आधार तक जाकर लोगों से संबंधित आर्थिक डाटा जुटाएंगे।

यह भी पढ़ेंः- भारत पर आर्थिक मंदी का असर, आयात में 12 फीसदी गिरावट, निर्यात भी हुआ कमी

डिजीटल प्लेटफॉर्म का उपयोग शुरू
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आर्थिक सर्वेक्षण हर पांच साल में होता है। यह देश की आर्थिक नीतियां बनाने और सरकार की विभिन्न योजनाएं बनाने के लिए काफी अहम है। हमने पहली बार कागज पर सर्वेक्षण करने की जगह डिजीटल प्लेटफॉर्म का उपयोग शुरू किया है। इससे समस्त डाटा के मूल्यांकन में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। जिससे देश के सामने आर्थिक सर्वेक्षण जल्द आएगा। यही वजह है कि इस बार रिकाॅर्ड समय में आर्थिक सर्वेक्षण सामने आएगा।

यह भी पढ़ेंः- क्या देश की इकोनॉमी से ज्यादा महत्वपूर्ण है CAB, Article 370 और राम मंदिर?

देशभर में लगभग 35 करोड़ घरों में होगा सर्वेक्षण
कॉमन सर्विस सेंटर के आपॅरेशन हेड नेपाल चंद्र सेन ने कहा कि हमारे करीब डेढ़ लाख प्रशिक्षित सर्वे करने वाले कार्यकर्ता देशभर में लगभग 35 करोड़ घरों में जाएंगे और देश के लगभग सभी व्यक्ति से जुड़ा आर्थिक डाटा हासिल करेंगे। इस समय करीब 22 करोड़ लोगों तक हमारी टीम पहुंच गई है। इनमें से लगभग 3.5 करोड़ लोगों का डाटा हमने एकत्रित कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः- ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का लाभ ना देने को लेकर नेस्ले इंडिया पर 90 करोड़ रुपए का जुर्माना

डाटा चूक या लीकेज का रखा जाएगा ध्यान
पहली बार मोबाइल और टैब पर लिये जा रहे डाटा की सुरक्षा को लेकर सेन ने कहा कि यह समस्त सर्वे एक एप्लीकेशन पर किया जाएगा। इस समस्त प्रक्रिया के दौरान यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी तरह का डाटा चूक या लीकेज न हो। इसके लिए यह व्यवस्था की गई है कि जब भी कोई डाटा एप्लीकेशन में दर्ज होगा तो उसी समय वह तुरंत क्लाउड में चला जाएगा। वहां से बिना सूचना या इजाजत के कोई भी व्यक्ति कोई डाटा हासिल नहीं कर पाएगा। इसके लिए एक प्रक्रिया निश्चित की गई है और उसी के मुताबिक कोई भी डाटा किसी को दिया जा सकता है।

Hindi News / Business / Economy / दिल्ली में शुरू हुआ आर्थिक सर्वेक्षण, पहली बार मोबाइल एवं टैब पर लिया जाएगा डाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.