उठाया एक और कदम
अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथिजर ने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि प्रेजिडेंट ने हमें चीन के उन प्रोडक्ट्स पर भी इंपोर्ट टैरिफ ( Import Tariff ) बढ़ाने का आदेश दिया है, जो अब तक इस दायरे से बाहर थीं। इस तरह अब चीन से करीब 300 बिलियन डॉलर तक के आयात पर टैरिफ बढ़ जाएगा। अमरीका ने महज 24 घंटों के अंदर ही एक और नया फैसला ले लिया है। जबकि पहले अमरीका ने चीन से होने वाले 200 अरब डॉलर के आयात पर ही टैरिफ बढ़ाया था।
ये भी पढ़ें: शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आम जनता को मिली राहत, जानिए अपने शहर के दाम
बातचीत के बाद बढ़ा दी आयात सीमा
ट्रंप प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि जब चीन के साथ व्यापारिक चर्चा के बाद भी किसी बात का हल नहीं निकला तो हमने अपने निर्णय को बदल दिया है और अब से 300 बिलियन डॉलर तक के आयात पर टैरिफ बढ़ जाएगा। दोनों ही देशों ने बातचीत के दौरान इस बात का ध्यान रखा कि दोनों देशों के संबध खराब न हों और स्थितियां सुधर जाएं, लेकिन इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। इस बातचीत के बाद ही अमरीका सरकार ने इसको बढ़ा दिया है।
25 फीसदी किया टैरिफ
इसके साथ ही डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात के संकेत दिए थे कि चीन से हर तरह के आयात पर अमरीका टैरिफ बढ़ाने जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले अमरीका ने चीन से होने वाले 200 बिलियन डॉलर तक के आयात पर 10 से 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया था। पहले अमरीका ने संकेत दिए थे कि चीन के साथ हमारे संबध सुधर सकते हैं, लेकिन बातचीत के बाद ट्रंप सरकार ने ये नया फैसला लिया, जिससे चीन को बड़ा झटका लगा है। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा था, ‘बीते दो दिनों में अमेरिका और चीन में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर रचनात्मक वार्ता हुई है।’ यही नहीं उन्होंने कहा था कि मेरे और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच संबंध बेहतर बने रहेंगे और भविष्य में भी चर्चा जारी रहेगी।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.