कोर इंडस्ट्री में सुधार
जीडीपी के आंकड़े आने से पहले कोर इंडस्ट्री के आंकड़े सरकार की ओर से जारी किए थे। कोर इंडस्ट्री लगातार पांचे महीने -9.6 फीसदी पर रही थी, लेकिन निवेशकों ने इसे सुधार का संकेत माना है। क्योंकि जून के महीने में कोर इंडस्ट्री -12.6 फीसदी पर था। जबकि मई के महीने में 22 फीसदी और अप्रैल के महीने में कोर इंडस्ट्री -37 फीसदी पर पहुंच गई थी। यानी अप्रैल के बाद कोर इंडस्ट्री में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। अगस्त और सितंबर के आंकड़ों में यह पॉजिटिव में भी दिखाई दे सकता है।
यह भी पढ़ेंः- LIC Foundation Day पर जारी हुए आंकड़े, 2019-20 में बेची रिकॉर्ड 2 करोड़ से ज्यादा New Policies
अनलॉक 4 की शुरुआत
निवेशकों की मानें तो सितंबर के पहले महीने से अनलॉक 4 की शुरुआत हो चुकी है। जिसके तहत अब राज्य भी अपनी मर्जी से लॉकडाउन नहीं लगा पाएंगे। यानी बात साफ है कि देश से लॉकडाउन हट गया है। सिर्फ कंटेनमेंट जोन को छोड़कर। देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मेट्रो ट्रेन भी शुरू होगी। इससे इकोनॉमी के पटरी पर लौटने में मदद मिलेगी। जिसकी वजह से निवेशकों को इससे राहत मिली है।
एग्रीकल्चर सेक्टर में तेजी
जीडीपी के आंकड़ों में सबसे अच्छी बात देखने को मिली एग्रीकल्चर सेक्टर में तेजी। यानी रूरल इकोनॉमी में लॉकडाउन का असर नहीं देखने को मिला है। पिछले साल के मुकाबले इसमें तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार एग्रीकल्चर जीडीपी 3.4 फीसदी आंकी गई है। जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 3 फीसदी पर थी। यह देश की इकोनॉमी के अच्छे संकेत है। जिसका पॉजिटिव इंपैक्ट बाजार में भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे महीने में आम लोगों को राहत, जानिए कितने हुए LPG Gas Cylinder के दाम
बेहतर मानसून
भले ही देश के कई हिस्सों में अतिवर्षा के कारण बाढ़ स्थिति देखने को मिली। लेकिन ओवरऑल मानसून के संकेत अच्छे मिले। जिसके आगे भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अच्छे मानसून के कारण एग्रीकल्चर में ग्रोथ देखने को मिला है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Price में मामूली इजाफा, 6 महीने के उच्चतम स्तर पर Crude Oil Price
शेयर बाजार में तेजी
दोपहर 12 बजकर 10 मिनअ पर शेयर बाजार में करीब 285 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 284.19 अंकों की बढ़त के साथ 38912.48 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 72 अंकों की बढ़त के साथ 11459 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं।