अर्थव्‍यवस्‍था

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 4.53 अरब डॉलर का इजाफा

4.53 अरब डॉलर बढ़कर 579.35 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार
विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.93 अरब डॉलर बढ़ी, स्वर्ण भंडार में भी 53.5 करोड़ डॉलर का इजाफा

Dec 13, 2020 / 12:31 pm

Saurabh Sharma

Country’s foreign exchange reserves reached a record level

नई दिल्ली। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 04 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 4.53 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला। जबकि इससे पहले वाले सप्ताह में गिरावट देखने को मिली थी। यह गिरावट भी करीब दो महीने के बाद देखी गई भी। इस बार विदेयाी मुद्रा संपत्ति में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि स्वर्ण भंडार में भी इजाफा देखा गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- इस राज्य को छोड़ सभी राज्यों ने उठाया केंद्र की इस बड़ी योजना का फायदा

विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा
आज विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार 04 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 4.53 अरब डॉलर का इजाफा होकर कुल भंडार 579.35 अरब डॉलर के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.82 अरब डॉलर रह गया था।

यह भी पढ़ेंः- Video: सोलर एनर्जी से चलने वाली पहली ट्रेन हुई शुरू, जानिए क्या इसकी खासियत

यह आंकड़े भी पॉजिटिव
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 04 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.93 अरब डॉलर बढ़कर 537.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 53.5 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 35.73 अरब डॉलर पर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.73 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.51 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: 6 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए आज के दाम

Hindi News / Business / Economy / रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 4.53 अरब डॉलर का इजाफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.