बजट के शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला और 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं। लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है।
बजट से पहले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी संशोधित राष्ट्रीय लेखा आंकड़ों के मुताबिक, ‘वास्तविक जीडीपी या स्थिर मूल्य (आधार वर्ष 2011-12) पर जीडीपी 2018-19 में 139.81 लाख करोड़ रुपये रहा। 2017-18 में वास्तविक जीडीपी 131.75 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह 2018-19 में जीडीपी की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही जो 2017-18 में 7 प्रतिशत थी।’’ जनवरी, 2019 में जारी पहले संशोधन के अनुसार 2017-18 में वास्तविक जीडीपी 131.80 लाख करोड़ रुपये रही, जो 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।