अर्थव्‍यवस्‍था

मोदी सरकार की अगुवाई में बढ़ा FDI, देश का कर्ज घटकर GDP का 48.7 फीसदी

देश का Budget 2020
मोदी सरकार की अगुवाई में देश में बढ़ा FDI
देश का कर्ज घटकर GDP का 48.7 फीसदी

Feb 01, 2020 / 11:54 am

Pratima Tripathi

FDI increased in Modi govt

नई दिल्लीः देश का budget 2020 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणवित्त ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है। भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है। मोदी सरकार की नीतियों की वजह से साल 2014 से लेकर 2019 के बीच 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिसने कारोबार को बढ़ाया। वहीं देश का कर्ज घटकर GDP का 48.7 फीसदी हो गया है।

बजट के शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला और 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं। लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है।

बजट से पहले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी संशोधित राष्ट्रीय लेखा आंकड़ों के मुताबिक, ‘वास्तविक जीडीपी या स्थिर मूल्य (आधार वर्ष 2011-12) पर जीडीपी 2018-19 में 139.81 लाख करोड़ रुपये रहा। 2017-18 में वास्तविक जीडीपी 131.75 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह 2018-19 में जीडीपी की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही जो 2017-18 में 7 प्रतिशत थी।’’ जनवरी, 2019 में जारी पहले संशोधन के अनुसार 2017-18 में वास्तविक जीडीपी 131.80 लाख करोड़ रुपये रही, जो 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Economy / मोदी सरकार की अगुवाई में बढ़ा FDI, देश का कर्ज घटकर GDP का 48.7 फीसदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.