यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Impact : Twitter ने 5000 Employees को दिया Work From Home
दवाओं का नहीं होगा आयात
सरकार ने पैरासिटामोल, टिनिडाजोल, निओमाइसिन समेत 26 दवाओं और फॉर्मुलेशन पर रोक लगा दी है। सरकार ने आपातस्थिति से निपटने के निए यह कदम उठाया है। देश में दवाओं की कमी ना हो, इसलिए निर्यात पर रोक लगाई गई है। आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस आने के बाद से सप्लाई चेन काफी प्रभावित हुई है। जिसके बाद से देश का फार्मा सेक्टर काफी प्रभावित हो रहा है। दवाएं बनाने के लिए चीन से फार्मा और एग्रो का रॉ मटीरियल आता है, पूरी तरह से रुक गया है। जिस वजह से आने वाले दिनों में दवाओं के दाम में भी इजाफा होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- coronavirus s Impact : सिर्फ Delhi NCR में Travel Industry को हुआ 300 करोड़ रुपए तक का नुकसान
इन दवाओं के निर्यात पर रोक
पैरासीटामोल, टिनिडाजोल, निओमाइसिन, मेट्रोनिडाजोल, एसीलोविर, विटामिन बी1, विटामिन बी6, विटामिन बी12, प्रोजेसटेरोन, क्लोरैमफेनीकोल, इरिथोमाइसिन सॉल्ट, क्लिंडामाइसिन सॉल्ट, ऑर्निडाजोल, क्लोरैमफेनीकोल फॉर्मुलेशन, इरिथोमाइसिन सॉल्ट फॉर्मुलेशन, क्लिंडामाइसिन सॉल्ट फॉर्मुलेशन, प्रोजेसटेरोन फॉर्मुलेशन, विटामिन बी1 फॉर्मुलेशन, विटामिन बी6फॉर्मुलेशन, विटामिन बी12 फॉर्मुलेशन, निओमाइसिनफॉर्मुलेशन, मेट्रोनिडाजोल फॉर्मुलेशन और ऑर्निडाजोल फॉर्मुलेशन पर रोक लगाई गई है।