अर्थव्‍यवस्‍था

सरकार की कमाई पर Coronavirus का असर, 4 महीने के बाद एक लाख करोड़ रुपए से कम GST Collection

मार्च के महीने में GST Collection घटकर हो गया है 97,597 करोड़ रुपए
बीते चार महीनों से GST Collection 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है

Apr 02, 2020 / 08:45 am

Saurabh Sharma

30 MB found on GST portal in bhilwara

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर अब देश की सरकार की कमाई में साफ देखने को मिल रहा है। मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से कम हुआ है। चार महीने के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है, जब जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से नीचे आया है। जबकि नवंबर से लेकर फरवरी तक लगातार सरकार की जीएसटी से कमाई एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो रही थी। जानकारों की मानें तो अप्रैल 2020 के महीने में भी जीएसटी कलेक्शन कम रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः- निवेशकों को Corona Fear में दिख रही है 2008 की मंदी

जीएसटी कलेक्शन में गिरावट
– मार्च में जीएसटी कलेक्शन 97,597 करोड़ रुपए रहा।
– सेंट्रल जीएसटी का कलेक्शन 19,183 करोड़ रुपए।
– स्टेट जीएसटी 25,601 करोड़ रुपए रहा।
– इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 44,508 करोड़ रुपए रहा।
– आयात से प्राप्त इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन 18,056 करोड़ रुपए शामिल।
– 31 मार्च, 2020 तक कुल 76.5 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरे गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- विदेशी निवेशकों में कोरोना का खौफ, मार्च में शेयर बाजार से निकाले 1.2 लाख करोड़ रुपए

लगातार चार महीनों से एक लाख करोड़ रुपए था जीएसटी कलेक्शन
बीते चार महीनों की बात करें तो लगातार जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक देखने को मिला था। नवंबर-दिसंबर 2019 और जनवरी-फरवरी 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। बात अगर फरवरी की करें तो जीएसटी कलेक्शन 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा था। जबकि जनवरी के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.10 लाख करोड़ रुपए था। दिसंबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1,03,184 करोड़ रुपए था। वहीं नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,03,492 करोड़ रुपए था।

Hindi News / Business / Economy / सरकार की कमाई पर Coronavirus का असर, 4 महीने के बाद एक लाख करोड़ रुपए से कम GST Collection

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.