यह भी पढ़ेंः- अब E-Commerce Consumers के हाथ लगेगा नया हथियार, जल्द लागू होने वाली हैं New Guidlines
शहर में मामूली सुधार, गांवों की स्थिति खराब
– 19 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में आंकड़ा 9.78 फीसदी हो गया है।
– जबकि उससे पहले शहरी बेरोजगारी 9.92 फीसदी के स्तर पर थी।
– भारत में ग्रामीण बेरोजगारी की दर बढऩा शुरू हो गई है।
– 19 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बढ़कर 7.1 फीसदी हो गई है।
– बीते सप्ताह ग्रामीण बेरोजगारी दर 6.34 फीसदी थी।
– पूरे देश में बेरोजगारी की करें तो उसमें भी बढ़ोत्तरी हुई है।
– पिछले हफ्ते देश की बेरोजगारी दर 7.44 फीसदी थी।
– 19 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बढ़कर 7.94 फीसदी पर पहुंची देश की बेरोजगारी।
यह भी पढ़ेंः- New Delhi से New York तक एतिहासिक स्तर पर पहुंचे Silver Price, जानिए कितनी हो गई कीमत
क्या कहते हैं जानकार?
जानकारों की मानें तो लेबर मार्केट को आने वाले कुछ महीनों में ग्रामीण इलाकों और शहरी दोनों ही में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। गांवों में बुआई का सीजन खत्म होने को है। मानसून के कारण आने वाले दिनों में आपदाएं आने की भी संभावनाएं हैं। जिसकी वजह से एग्रिकल्चर सेक्टर में बेरोजगारी में इजाफा देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान देखने को मिला है। धीरे-धीरे बाजारों के खुलने के बाद भी वैसी रिकवरी देखने को नहीं मिली है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।